डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति अपनाई गई जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने थाना अबोहर शहर, जिला फाजिल्का में तैनात सिपाही रजिंदर कुमार (नंबर 1293/फाजिल्का), पंजाब होम गार्ड (PHG) के वॉलंटियर रवि कुमार (नंबर 7064/डी) 6वीं बटालियन और उनके साथी सागर वर्मा निवासी गांव डंगर खेड़ा, फाजिल्का के खिलाफ 25,000 रुपये रिश्वत (Bribe) मांगने और लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इस मामले में सिपाही रजिंदर कुमार और उसके साथी सागर वर्मा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है, और ब्यूरो की टीमें तीसरे आरोपी की तलाश कर रही हैं।
हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों कर्मचारियों और उनके साथी के खिलाफ यह मामला विजय कुमार निवासी ढाणी करनैल सिंह, तहसील अबोहर द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, उक्त कर्मचारियों ने गांव निहाल खेड़ा के जैदेव नामक एक आरोपी को छोड़ने के लिए 2,00,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जो शिकायतकर्ता का जानकार था और उस पर नशीले पदार्थों से संबंधित केस दर्ज था। बाद में, उक्त सिपाही और होम गार्ड वॉलंटियर 1,20,000 रुपये रिश्वत लेने के लिए मान गए।
25,000 रुपये लिए
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी होम गार्ड ने इस केस में शामिल तीन व्यक्तियों से 25,000 रुपये लिए थे। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में उक्त कर्मचारियों और उनके साथी के साथ की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सबूत के रूप में विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा दी गई रिकॉर्डिंग्स की पुष्टि से यह साबित हुआ कि उक्त आरोपियों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत प्राप्त की थी। इससे यह सिद्ध हो गया कि रिश्वत की राशि मांगने और लेने में उक्त दोनों कर्मचारी और उनका साथी आपस में मिले हुए थे।
आगे की जांच जारी
इस रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि तीसरे आरोपी होम गार्ड रवि कुमार को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।