Punjab News: जस्टिस BR गवई NALSA के कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त, जस्टिस सूर्य कांत SCLSC के चेयरमैन के रूप में नामित

Daily Samvad
2 Min Read
Supreme-Court

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद, नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (NALSA) ने देशभर में हर वर्ग तक मुफ्त और सुलभ कानूनी सहायता पहुंचाने की प्रतिबद्धता के तहत दो नियुक्तियाँ की हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि माननीय जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई, जो पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लीगल सर्विसेज कमेटी (SCLSC) के चेयरमैन के रूप में कार्य कर चुके हैं, अपने क्षेत्र में विशेष अनुभव रखते हैं।

नए चेयरमैन के रूप में नामित किया

उनकी योग्य अगुवाई में NALSA का उद्देश्य संविधान के अनुच्छेद 39-ए के तहत पूरे देश में समाज के हाशिये और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करना है।

सुप्रीम कोर्ट के जज माननीय श्री जस्टिस सूर्य कांत को माननीय भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी (एस.सी.एल.एस.सी) के नए चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है।

सरकारी गजट में जारी की गई

इस नामांकन के बारे में अधिसूचना 12 नवंबर 2024 को सरकारी गजट में जारी की गई थी। इसमें कहा गया कि जस्टिस सूर्य कांत इस पद पर जस्टिस गवई का स्थान लेंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक न्याय पहुंचाना है जो वित्तीय या सामाजिक बाधाओं के कारण न्याय से वंचित रह जाते हैं।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2024 को भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा सरकारी गजट में अधिसूचित के अनुसार यह नियुक्ति कानूनी सेवाएं प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 3 की उप-धारा (2) की धारा (बी) के तहत की गई थी और यह 11 नवंबर से प्रभावी हो गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि ये नियुक्तियाँ एन.ए.एल.एस.ए की सभी नागरिकों के लिए न्याय की समान उपलब्धता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *