डेली संवाद, बिहार। Free Coaching: अगर आप भी JEE या NEET की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदे की हो सकती है। आप फ्री में JEE और NEET की फ्री में कोचिंग ले सकते है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने जेईई और एनईईटी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक योजना शुरू की है, जिसमें छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी।
50 लड़के, लड़कियों का किया जाएगा चयन
इस योजना की मदद से आप फ्री में मेडिकल (Medical) और इंजीनियरिंग (Engineering) की तैयारी कर सकते हैं। इसमें विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के 9 प्रमंडलों में 50 लड़के और 50 लड़कियों का चयन किया जाएगा।
दो वर्षों तक फ्री कोचिंग
अगर कोई छात्र इस योजना में चयनित हो जाता है तो चयनित छात्र को पूरे दो वर्षों तक फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो 2025 में 10वीं की परीक्षा देने वाले हैं और मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं।
आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 10वीं कक्षा के इच्छुक छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https://coaching.bihar-boardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।