डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में मेडिकल स्टोर संचालक के घर में भयानक आग लग गई है। इस आग में मेडिलक स्टोर के मालिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक जालंधर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में मेडिकल स्टोर संचालक के घर में भीषण आग लग गई जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक मेडिकल स्टोर के संचालक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है जिसका कंपनी बाग चौक सिटी में मेडिकल स्टोर था।

दो अन्य लोग भी झुलसे
वहीं इस हादसे में दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आग मंदिर में लगाई गई जोत से लगी है। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक अतुल अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहा था जिस कारण वह बाहर नहीं निकल पाए और आग में ही फंस गए। इसी दौरान उसकी पत्नी भी बेहोश हो गई जिसको फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला।

घर के अंदर से धमाकों की आई आवाज
बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो घर के अंदर से धमाकों की आवाज आने लगी। धमाकों की आवाज सुनकर तुरंत कर्मचारी बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। तभी वहां काम करने वाले भगत और जगदीश भागे मगर रामलाल वहीं पर फंस गया था।
जिसके बाद सीढ़ियों के जरिए किसी तरह से उसको बाहर निकाला गया। वहीं शुरूआती जांच में सामने आया है कि अतुल की मौत आग के धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। वहीं असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी।






