डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) फिर से एक्शन में है। कमिश्नर के आदेश पर एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा, एटीपी (ATP) राजिंदर शर्मा और उनकी टीम ने आज दो जगहों पर कई अवैध दुकानों को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा और एटीपी राजिंदर शर्मा ने बताया कि इंस्पैक्टर मनिंदर और उनकी टीम ने दो स्थानों पर अवैध रूप से बनी कई दुकानों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमनजीत सिंह बंटी के दफ्तर के साथ अवैध रूप से तीन दुकानें बनाई गई थी।
नगर निगम ने नोटिस भेजा
इन दुकान के मालिकों को नगर निगम ने नोटिस भेजा था। बावजूद इसके ये दुकानों बना दी गई। अब कमिश्नर के आदेश के बाद तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। इन अवैध दुकानों पर डिच भी चलाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये किसी नेता की है।
इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने नंदनपुर रोड पर विवेकानंद पार्क के साथ अवैध रूप से कई दुकानों बनी थी। इन दुकानों को पहले से ही नोटिस जारी किया गया था। आज इन सभी दुकानों को सील कर दिया गया।