डेली संवाद कनाडा। Study In Canada: अगर आप कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई करना जाना चाहते है या फिर जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दे कि बीते समय से कनाडा (Canada) और भारत (India) के रिश्तों खराब चल रहे है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पिछले कुछ समय से कनाडा सरकार (Canada Government) लगातार भारतीय छात्रों के लिए नए-नए नियम लेकर आ रही है जोकि भारतीयों के लिए झटका साबित हो रहे है। इसी के साथ ही कनाडा सरकार ने नए इमिग्रेशन प्लान का ऐलान किया है।
वीजा की संख्या को सीमित करने का फैसला
इसमें परमानेंट रेजिडेंसी (PR) से लेकर छात्रों-वर्कर्स को मिलने वाली वीजा की संख्या को सीमित करने का फैसला हुआ है। इसलिए अगर आप कनाडा में पढ़ाई के लिए जाकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको नए इमिग्रेशन प्लान (New Immigration Plan) को समझ लेना चाहिए।
दरअसल, कनाडा के 2025-2027 के लिए इमिग्रेशन लेवल प्लान में पहली बार अस्थायी निवासियों के लिए वीजा के टारगेट सेट किए। अस्थायी निवासियों में विदेशी छात्र भी शामिल होते हैं। आपको बता दे कि हर साल इमिग्रेशन प्लान का ऐलान किया जाता है।
इमीग्रेशन प्लान की 5 प्रमुख बातें:-
ज्यादा छात्रों को मिलेगा वीजा
कनाडा 2025, 2026 और 2027 में हर साल 3,05,900 विदेशी छात्रों को स्टडी परमिट (Study Permit) दिया जाएगा। इसके उलट अस्थायी विदेशी कामगारों को दिए जाने वाले वीजा में कटौती हर साल की जाएगी। 2025 में 3,67,750 वीजा, 2026 में 2,10,700 वीजा और 2027 में 2,37,700 वीजा दिए जाएंगे।
आसानी से मिलेगा पीआर
2025-2027 के लिए बनाए गए प्लान में ज्यादा जोर देश में मौजूद लोगों को स्थायी निवास यानी पीआर देने पर है, फिर वो वर्कर्स हो या स्टूडेंट्स। इन सभी लोगों को in-Canada focus कैटेगरी परमानेंट रेजिडेंसी यानी पीआर दिया जाएगा।
प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम (PNPs) में कटौती
इमिग्रेशन प्लान के तहत PNP के जरिए देश में दी जाने वाली एंट्री को कम किया जाएगा। 2025 में सरकार सिर्फ 55000 लोगों को ही PNP के तहत देश में रहने की इजाजत देने वाली है। जो छात्र PNP के जरिए देश में परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करना चाहते हैं, उन्हें अब काफी ज्यादा चुनौतियों का सामा करना पड़ेगा।
फ्रेंच भाषा पर ज्यादा जोर
IRCC कनाडा में ज्यादातर ऐसे लोगों को लाना चाहता है, जो फ्रेंच भाषा को जानते हों। सरकार का मकसद क्यूबेक प्रांत के अलावा भी देश के अन्य राज्यों में फ्रेंच भाषा बोलने वाले लोगों को बसाना है। इस वजह से छात्रों को परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने के लिए फ्रेंच भाषा सीख लेनी चाहिए।
डिमांड वाली नौकरियों को महत्व
2023 में कनाडा ने कैटेगरी-बेस्ड सेलेक्शन ड्रॉ का ऐलान किया। इसके तहत हेल्थकेयर, STEM, ट्रेड और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी फील्ड्स में स्किल वर्कर्स को आसानी से वीजा दिया गया। इसका मकसद इन सेक्टर्स में वर्कर्स की कमी को दूर करना था।