डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) और भारत (India) के रिश्ते इस समय काफी खराब चल रहे है जिसके चलते कनाडा (Canada) जाने वाले लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
कनाडा सरकार आए दिन अपने देश के नियमों को सख्त करने में लगी हुई है जोकि भारतीय छात्रों के लिए एक नई मुसीबत बनी हुई है। वहीं अब कनाडा सरकार अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) के खिलाफ सख्ती बरतने जा रही है।
सरकार ने इस संबंध में सख्त फैसला लेने के संकेत दिए हैं। आप्रवासन मंत्री मार्क मिलर ने कहा है कि सस्ते श्रम उपलब्धता का युग अतीत की बात है और अब कनाडाई नियोक्ताओं को उच्च मजदूरी दरों पर श्रमिकों को काम पर रखना होगा।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग जो अस्थायी वीजा पर आए, लेकिन समय पर वापस नहीं लौटे, उन्हें आने वाले महीनों में डिपोर्ट किया जा सकता है। यह भी माना जाता है कि डिपोर्ट किए जाने वाले अधिकांश अप्रवासी वे हो सकते हैं जिन्हें पिछले आठ वर्षों में देश छोड़ने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने अपना पता बदल लिया था।