Jalandhar News: BR अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट के डिग्री वितरण समारोह में राज्यपाल ने लिया भाग

Mansi Jaiswal
4 Min Read
The Governor attended the 20th degree distribution ceremony of Dr. B.R. Ambedkar National Institute of Technology

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 20वें वार्षिक डिग्री सम्मान वितरण समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने युवाओं को जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करने और राज्य और देश की प्रगति और विकास में सार्थक योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बधाई देते हुए श्री कटारिया ने कहा कि डिग्री वितरण समारोह (Degree Distribution Ceremony) विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

Gulab Chand Kataria
Gulab Chand Kataria

डिप्टी कमिश्नर भी मौजूद रहे

उन्होंने कहा कि यह दिन एक चरण से दूसरे चरण में बदलाव का दिन है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस अवसर पर जीवन भर सीखते रहने की सलाह दी और समाज की भलाई के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) भी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों के जीवन में ‘गुरु’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी की प्रतिभा को निखारता है। उन्होंने कहा कि आज डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता और उनके शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों को समाज में बहुमूल्य योगदान देने में सक्षम बनाया।

परिवर्तन का युग है

राज्यपाल ने कहा कि आज का युग तकनीकी उन्नति, नवाचार और वैश्विक परिवर्तन का युग है, ऐसे में युवाओं के लिए यह जरूरी है कि वे न केवल अपने मौजूदा कौशल को अपडेट करें बल्कि भविष्य की जरूरतों और चुनौतियों के अनुरूप नई क्षमताएं भी विकसित करें।

Governor attended the 20th degree distribution ceremony of Dr. B.R. Ambedkar National Institute of Technology

उन्होंने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों के ज्ञान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई तकनीक विकसित करते समय शिक्षा की मूल भावना से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान न केवल युवाओं के भविष्य को आकार देते हैं बल्कि समाज के चरित्र निर्माण के साथ-साथ समाज और देश के भविष्य के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां युवा महिलाएं अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त महसूस करें।

1293 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं

डिग्री सम्मान समारोह के लिए संस्थान को बधाई देते हुए श्री कटारिया ने कहा कि डॉ. बी.आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 20वें कन्वोकेशन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि बनना उनके लिए सम्मान की बात है। समारोह के दौरान 1293 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इससे पहले श्री कटारिया द्वारा संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक का शिलान्यास भी किया।

Governor attended the 20th degree distribution ceremony of Dr. B.R. Ambedkar National Institute of Technology

इस समारोह में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और डायरेक्टर प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर अजय बंसल, संस्थान का स्टाफ, विद्यार्थी आदि भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: वार्ड- 80 से AAP नेता अश्वनी अग्रवाल ने श्रीदेवी तालाब मंदिर में मत्था टेक कर नॉमिने... Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-20 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी के साथ दाखिल... Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह