डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अब धीरे धीरे कोहरा पड़ना शुरू हो गया है जिसके कारण सड़क हादसे भी बढ़ते जाते है। ऐसी एक खबर पंजाब के बठिंडा से सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
खबर है कि बठिंडा में कोहरे के कारण सवारियों से भरी पी.आर.टी.सी. बस हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा के डबवाली नेशनल हाईवे पर पी.आर.टी.सी. की बस का एक्सीडेंट हो गया है।
चंडीगढ़ जा रही थी बस
घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि बस चंडीगढ़ जा रही थी तो जब बस कुटी किशनपुरा के पास पहुंची तो खड़े घोड़ा ट्राले से टकरा गई। जिसके बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में 7 के करीब यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।