डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Baba Siddique Murder- पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड से जुड़े फाजिल्का (Fazilka) स्थित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
उल्लेखनीय है कि गत माह मुंबई (Mumbai) में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती के निवासी आकाश गिल के रूप में हुई है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य
डीजीपी पंजाब ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह का सदस्य है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए, एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल की निगरानी में पुलिस टीमें, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस के साथ निकट समन्वय से काम कर रही थीं और चल रही जांच के दौरान इस केस में आरोपी आकाश गिल की भूमिका सामने आई।
संयुक्त ऑपरेशन चलाया
उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, डीएसपी राजन परमिंदर सिंह के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आरोपी को फाजिल्का के सुलेमानकी रोड से गिरफ्तार कर लिया।