डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Sukhbir Badal resigned- पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर आ रही है। पिछले कई दिनों से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में जारी उथल पुथल के बीच राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जानकारी के मुताबिक सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने अपना इस्तीफा शिअद के वर्किंग कमेटी को सौंप दिया है। उक्त जानकारी दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने ट्वीट करके दी है। आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर बादल को तनखैया करार दिया गया है, लेकिन फैसला आने से पहले ही उनके द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया है।
अकाली दल ने बुलाई इमरजैंसी मीटिंग
सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद शिअद कार्यसमिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। यह समिति सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिए गए इस्तीफे पर विचार करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी। उल्लेखनीय है कि शिअद के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यसमिति के लिए चुनाव 14 दिसंबर, 2024 को होने हैं, जब वर्तमान सदन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
गत दिवस सुखबीर बादल द्वारा जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से लिखित में निर्णय लेने की अपील की गई थी। सुखबीर बादल खुद अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे थे और एक लिखित आवेदन सौंपा था। श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि कई वर्षों से अकाली दल के खिलाफ गंदा अभियान चल रहा है।
अकाल तख्त साहिब में शिकायत
उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने पार्टी से बगावत कर अकाल तख्त साहिब में शिकायत की थी, जिस पर सिंह साहिब ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। मैंने तुरंत स्पष्टीकरण दिया और अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सब कुछ अपने ऊपर ले लिया। सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब दुनिया के हर सिख के लिए सर्वोच्च है।
सुखबीर बादल ने कहा कि प्रत्येक सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का भी पालन करना चाहिए, यही कारण है कि आज देश मजबूत है। साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी हैं, जिसके चलते वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-रिवाज के मुताबिक जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं। मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए।