डेली संवाद, वाराणसी। UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ (Vishwanath) व काल भैरव मंदिर (Kalbhairav Temple) में दर्शन-पूजन किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
सतुआ बाबा की 12वीं पुण्यतिथि पर उनके आश्रम (Ashram) पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का भी हालचाल जाना।
बाबा के गर्भगृह में की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। यहां से मुख्यमंत्री ने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव की आरती की और विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सतुआ बाबा को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मणिकर्णिका घाट पर सतुआ बाबा आश्रम भी पहुंचे। वे यहां सतुआ बाबा की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने सतुआ बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहे।