Kailash Gehlot Resigns: परिवहन मंत्री ने AAP से किया किनारा, केजरीवाल को पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Kailash Gehlot

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kailash Gehlot Resigns: दिल्ली की राजनीति में बड़ी खलबली मच गई है। दिल्ली में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने अचानिक अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी भी छोड़ दी है। उन्होंने आप से रिजाइन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है।

Kailash Gehlot Resigns
Kailash Gehlot Resigns

केजरीवाल को पत्र लिखकर बताई वजह

इस्तीफा देने के साथ पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में उन्होंने आप की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की दुखती रग शीशमहल से लेकर यमुना की बदहाली को लेकर भी आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दिल्ली की CM आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा- ये भाजपा का गंदा षड्यंत्र है। भाजपा दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है।

Punjab News

मोदी वॉशिंग मशीन सक्रिय

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए भाजपा में शामिल किए जाएंगे।

कैलाश गहलोत ने 2015 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। वे 2017 में कैबिनेट मंत्री बने। पेशे से वकील कैलाश गहलोत ने राजनीति में आने से पहले 10 साल तक सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कई बड़े केस लड़े।

L- Wrote a letter to Kejriwal, R- Handed over the resignation to Atishi
L- Wrote a letter to Kejriwal, R- Handed over the resignation to Atishi

गहलोत पर चल रही थी ED-CBI की कार्रवाई- आप

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप ने कहा है कि गहलोत के ऊपर ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी, उनके पास भाजपा में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा, “कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे।”

यमुना की गंदगी और ‘शीशमहल’ विवाद का किया जिक्र

कैबिनेट मंत्री गहलोत ने आप से इस्तीफा देते हुए केजरीवाल को लिखे पत्र में आप पर जमकर हमला बोला है। हालांकि शिष्टाचार के नाते एक विधायक और एक मंत्री के रूप में दिल्ली के लोगों की सेवा करने और उनका प्रतिनिधित्व करने का सम्मान देने के लिए केजरीवाल का धन्यवाद दिया है।

मगर साथ ही आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किए हैं। अपने पत्र में गहलोत ने यमुना नदी में प्रदूषण से लेकर आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक परेशान करने वाले ‘शीशमहल’ विवाद का भी जिक्र किया है।

पहले यह मंत्री भी छोड़ चुके पार्टी

बता दें कि पिछले आठ माह में यह दूसरा मौका है जब आप सरकार के किसी मंत्री ने मंत्री पद ही नहीं पार्टी ही छोड़ दी है। इससे पहले गत 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उस समय के दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने भी इसी तरह मंत्री पद के साथ साथ पार्टी भी छोड़ दी थी।

उन्होंने भी पार्टी के शीर्ष नेतत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली की छतरपुर सीट से विधायक करतार सिंह भी गत 24 सितंबर को आप छोड़ चुके हैं। हालांकि ये दोनों नेता अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: स्पीकर संधवां ने केंद्र से किसानों की मांगों का तुरंत समाधान करने की अपील Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया Municipal Corporation Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पढ़ें लिस्ट Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कई दिन तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक दोसांझ को लेकर बड़ी खबर, नोटिस जारी Punjab News: निपटा ले जरुरी काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक Good News: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नए साल से मिलेगा ई-वीजा Weather Punjab Today: पंजाब के 17 जिलों में आज फिर जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह Municipal Corporation Election: जालंधर के पूर्व मेयर जगदीश राजा का डिमोशन? बेरी के डर से कांग्रेस छो... Daily Horoscope: करियर में मिलेगी विशेष सफलता, कारोबार में मिलेगा लाभ, जाने राशिफल