Punjab News: पंजाब के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा, अचानक फ्लाइट हुई कैंसिल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Staff member informing about flight cancellation at 12 midnight.

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल देर रात (यानि शनिवार को) यात्रियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, फ्लाइट IX-191 रात 12 बजे कैंसिल हो गई थी। जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट अमृतसर (Amritsar) से दुबई (Dubai) जाने वाली थी।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस फ्लाइट में यात्री करीब 6 घंटे तक उड़ान भरने के इंतजार में बैठे रहे। फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही यात्री भड़क गए। एयरलाइन के पास माफी मांगने के अलावा कोई जवाब नहीं था। एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIE) की फ्लाइट संख्या IX-191 को शनिवार शाम करीब 7 बजे अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से उड़ान भरनी थी।

यात्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंचे और अपना चेक-इन भी कराया। करीब 1 घंटे पहले यानी शाम करीब 6 बजे यात्रियों को फ्लाइट में बैठाया गया ताकि विमान तय समय पर उड़ान भर सके, लेकिन विमान ने उड़ान नहीं भरी।

पानी देने वाला कोई नहीं था

मिलन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि फ्लाइट में पानी देने वाला कोई नहीं था। तीन घंटे बाद यात्रियों का सब्र टूटने लगा।

9 बजे यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया, लेकिन एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट जल्द ही उड़ान भरेगी। इतना ही नहीं, जब फ्लाइट में क्रू का समय खत्म हो गया तो उन्हें भी बदल दिया गया, लेकिन यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी गई।

Passengers are creating ruckus inside the plane and putting forth their views in front of the staff.
Passengers are creating ruckus inside the plane

फ्लाइट में करीब 184 यात्री थे

तनवीर सिंह ने बताया कि फ्लाइट में करीब 184 यात्री थे। फ्लाइट पूरी तरह से भरी हुई थी। रात 11 बजे सभी यात्री शोर मचाने लगे। फ्लाइट के यात्रियों ने स्टाफ पर सही जानकारी देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। 6 घंटे तक विमान में बैठने के बाद जानकारी मिली कि आज फ्लाइट कैंसिल हो गई है।

क्यों कैंसिल हुई फ्लाइट

एयरलाइंस ने अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की है कि यह फ्लाइट क्यों कैंसिल हुई। वहीं यात्रियों ने एयरलाइंस पर अपना गुस्सा निकाला कि अगर फ्लाइट कैंसिल ही करनी थी तो उन्हें इतने समय तक विमान में क्यों बैठाया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: कांग्रेस, AAP और BJP के उम्मीदवारों की आज जारी होगी पहली सूची, अभी त... Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर...