डेली संवाद, लुधियाना। Holiday News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा एक ओर छुट्टी की घोषणा की गई है। पंजाब में 20 तारीख को चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (By Election) होने जा रहे हैं। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा 20 तारीख को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला में स्थित सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी रहेगी।
स्पेशल छुट्टी
नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला हलके के लिए होने वाले चुनाव में वोटर सूची में शामिल है।
पंजाब के किसी अन्य जिले के सरकारी दफ्तक या शैक्षणिक संस्थान में काम करता है तो वह वोट देने के लिए वोटर कार्ड पेश कर स्पेशल छुट्टी है। यह छुट्टी अधिकारी/कर्मचारी के छुट्टियों के खाते से नहीं काटी जाएगी।