Punjab News: पंजाब पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय हाईवे लुटेरे को पकड़ा, पिस्तौल बरामद

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab Police nabs interstate highway robber after brief encounter, recovers pistol

डेली संवाद, चंडीगढ़/एसएएस नगर। Punjab News: पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के उद्देश्य से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसएएस नगर पुलिस (Police) ने बंदूक की नोक पर लूटपाट (Loot) को अंजाम देने वाले हाईवे लुटेरा गिरोह के सरगना को गांव लेहली के पास संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक .32 कैलिबर पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती निवासी दंदराला के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने एक प्लेटिना मोटरसाइकिल भी जब्त की है जिसे वह खुद चला रहा था।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ चोरी और लूटपाट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सत्ती के गिरोह ने मुख्य रूप से अंबाला-डेराबस्सी हाईवे पर रुके वाहनों को निशाना बनाया और हाल ही में इस गिरोह द्वारा पंजाब और हरियाणा में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सत्ती अपने तीन अन्य साथियों के साथ 3 और 10 नवंबर 2024 को हाईवे पर रात में हुई दो लूटपाट की घटनाओं में भी शामिल था, जिनमें सब-डिवीजन डेराबस्सी के लालड़ू क्षेत्र में बंदूक की नोक पर नकदी, मोबाइल और सोने के गहने लूटे गए थे। डीजीपी ने बताया कि उसके अन्य साथियों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।

सबूतों और तथ्यों से मेल खाती

एसएएस नगर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) दीपक पारिक ने बताया कि लूट पाट की घटनाओं की जांच के दौरान सत्ती की अगुवाई वाले इस लुटेरा गिरोह के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी, जो हाल ही में लालड़ू में रात को हुई घटनाओं से जुटाए गए सबूतों और तथ्यों से मेल खाती थी।

उन्होंने कहा कि पूरी मुस्तैदी से तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई वाली टीम ने तकनीकी साधनों का सही इस्तेमाल कर गांव लेहली के पास सत्ती की उपस्थिति का पता लगा लिया। जब पुलिस टीमें मोटरसाइकिल पर फरार होने की कोशिश कर रहे सत्ती का पीछा कर रही थीं, तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Firing
Firing

तीन गोलियां लगीं

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पर तीन गोलियां लगीं और पुलिस टीमों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी के दौरान आरोपी सत्ती की दाईं टांग पर गोली लगी। उन्होंने कहा कि सत्ती के अन्य साथियों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।

इस संबंध में थाना लालड़ू में एफआईआर नंबर 171 के तहत धारा 109, 132 और 221 भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, यात्रियों के लिए भारी मुसीबत Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के नए रेट्स Daily Horoscope: व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग, किसी नए कार्य की शुरुआत आज आप कर सकते, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज मां कात्यायनी की करें पूजा-अर्चना, पंडित अनिल शुक्ला से जाने पंचांग Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क...