डेली संवाद, पंजाब। Farmer Protest: किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। दरअसल, हरयाणा के शंभू बार्डर (Shambhu Border) व खनौरी बार्डर पर डटे किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। किसान जत्थेबंदियों ने दिल्ली (Delhi) कूच का ऐलान कर दिया है। पिछले 9 महीने से पंजाब और हरियाणा बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसानों ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस करके का कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेताओं सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह 26 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिस दिन खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे उस दिन से सरकार को 10 दिन का समय दिया जाएगा। अगर कोई समाधान निकला तो ठीक, नहीं तो 6 दिसंबर को दिल्ली की और कूच करेंगे।
बार्डर नहीं खोला गया
किसानों का कहना है कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद बार्डर नहीं खोला गया है। वह 9 महीने से चुप बैठे हैं, सरकार ने कोई समाधान नहीं किया है। आगे किसानों ने कहा कि वह दिल्ली ट्रैक्टर-ट्रालियों में ही जाएंगे, क्योंकि इसमें उनका राशन व टैंट का सामान होता है। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे पर अनशन शुरू करेंगे।
नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में आंदोलन समाप्त करते समय किसानों की मांगों को लिखित रूप से स्वीकार कर लिया था, लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आवश्यक डीएपी उपलब्ध कराने में भी विफल हो रही है।
सरकार की अनदेखी के खिलाफ
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की अनदेखी के खिलाफ 26 नवंबर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे में अनशन शुरू करेंगे। इस दौरान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि अनशन के दौरान डल्लेवाल की जान जाती है, तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से शंभू बार्डर व खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। इस दौरान उन पर आंसू गैस गोले, प्लासटिक की गोलिया पानी की बौछारे की गई। वहीं इस दौरान कई किसानों की दर्दनाक मौत भी हो गई।