डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके चलते बिजली (Electricity) खराबी से संबंधित शिकायतों में भारी कमी आई है। इसके चलते विभागीय अधिकारी निर्विघ्न पावर सप्लाई को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं और दूसरे कामों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इसी क्रम में गलत ढंग से लगाए गए मीटरों की जांच करवाई जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के मीटर उतारने संबंधी प्रोसैस शुरू हो चुका है। पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम (Free electricity Scheme) शुरू करने के बाद नए कनैक्शनों में भारी बढ़ौतरी देखने को मिली। प्रत्येक इलाकों में गलत ढंग से मीटर लगवाने की होड़ मच गई और एक घर में 2 मीटर लगवाकर मुफ्त बिजली स्कीम का दोगुणा लाभ लेने के प्रयास तेज हो गए।
रिकार्ड तोड़ दिए
नए मीटर लगने के चलते बिजली की डिमांड ने रिकार्ड तोड़ दिए और सरकार पर सबसिडी का लोड बढ़ गया। नए कनैक्शनों के कारण बिजली की डिमांड इतनी बढ़ गई कि पावरकॉम मैनेजमैंट को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी के चलते पावरकॉम द्वारा गलत ढंग से लगे मीटरों पर कार्रवाई करने का मन बनाया गया है ताकि आने वाले समय में विभाग को राहत मिल सके।
गलत ढंग से लगे मीटरों पर कार्रवाई होने से जहां एक तरफ पावरकॉम को लाभ होगा वहीं, सरकार को प्रति माह करोड़ों रुपए की बचत होगी। इसी के चलते पावरकॉम द्वारा चैकिंग मुहिम शुरू की जा रही है, इसके तहत गलत ढंग से मीटर लगवाने वालों के मीटर उतारते हुए नजर आएंगे।
वहीं, सर्दी के मौसम को देखते हुए विभाग द्वारा बिजली सिस्टम में सुधार शुरू कर दिए गए, तारें बदलने, ट्रांसफार्मर को अपडेट करने सहित लंबित कामों पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। इसके चलते आने वाले गर्मी के सीजन में बिजली शिकायतों में कमी नजर आएगी और उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी।
सैंशन लोड से अधिक इस्तेमाल करने वालों पर कसेगा शिकंजा
1-2 किलोवाट सैंशन लोड पर 4-5 किलोवाट लोड चलाने वाले सैंकड़ों कनैक्शन हर इलाके में चल रहे हैं। इस तरह के कनैक्शनों से विभाग को इलाके में इस्तेमाल होने वाले सही लोड का पता नहीं चल पाता जिसके चलते ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं।
विभाग द्वारा संबंधित इलाके में जारी हुए मीटरों के लोड के मुताबिक ट्रांसफार्मर लगा दिया जाता है। लेकिन संबंधित ट्रांसफार्मर के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा सैंशन लोड से कई गुणा अधिक बिजली का इस्तेमाल किया जाता है। इसके चलते दिक्कतें पड़नी शुरू होती है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर अधिक लोड नहीं उठाता और फ्यूज हो जाता है।
विभाग द्वारा इस तरह के उपभोक्ताओं पर नकेल कसने की योजना बनाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि सैंशन लोड से अधिक का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अपना लोड बढ़वा लेना चाहिए अन्यथा विभागीय जांच में जुर्माना पड़ेगा।
जीरो बिल की आड में अदा नहीं हो रहे बिल
अधिकारियों ने बताया कि मुफ्त बिजली स्कीम की आड में 300 यूनिट से अधिक का इस्तेमाल करने वाले कई बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिलों की अदायगी नहीं की जा रही, जोकि पावरकॉम के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
इसी के चलते पिछले दिनों के कई कनैक्शन काटे गए और बकाया अदा न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अदायगी न करने वालों के बिल लागातार लंबित होते जा रहे है और राशि बढ़ती ही जा रही है, इसे जल्द से जल्द वसूल किया जाएगा।
नियमों के विपरीत जाने वालों पर होगी कार्रवाई
नॉर्थ जोन के चीफ इंजी. रमेश लाल सारंगल ने कहा कि शिकायतें कम हुई है जिसके चलते विभाग द्वारा लंबित कामों की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। नियमों के विपरीत जाकर गलत कनैक्शन लगवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से डिफाल्टरों से रिकवरी व लोड बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा।