डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में लद्देवाली युनिवर्सिटी कैंपस (Ladhewali University) के पास अवैध रूप से अस्पताल/नर्सिंग होम्स बनाया जा रहा है। लद्देवाली रोड (Ladhewali Road) पर स्थित युनिवर्सिटी एंक्लेव (University Enclave) में पीबी08 शराब ठेके के ठीक पीछे अवैध रूप से तीन मंजिला नर्सिंग होम बन रहा है, लेकिन इस पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा गए इन पंजाबियों को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार
आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने इसकी शिकायत एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा और नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) से की है। करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि निगम की टीम द्वारा अवैध कामर्शियल निर्माणों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नर्सिंग होम्स खोलने की तैयारी
शिकायत के मुताबिक युनिवर्सिटी एंक्लेव में पीबी08 शराब ठेके के पीछे एक कोठी को तोड़कर पूरी तरह से कामर्शियल कर दिया गया है। इसमें तीन मंजिला नर्सिंग होम्स खोलने की तैयारी की जा रही है।
शिकायत के बाद भी इंस्पैक्टर और एटीपी ने काम नहीं रुकवाया, जिससे रातोंरात तीन मंजिला नर्सिंग होम्स बना दिया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इलाके के इंस्पैक्टर और एटीपी इस अवैध इमारत पर कार्रवाई हीं नहीं करना चाहते हैं। करणप्रीत सिंह ने कहा है कि अगर कार्रवाई न हुई तो इसकी शिकायत स्थानीय निकाय़ विभाग के सैक्रेटरी से करेंगे।