Punjab News: पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां संपूर्ण: सिबिन सी

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Sibin C

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव (By Election) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा गए इन पंजाबियों को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार

इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) के 6,481 जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3,868 चुनाव कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

शिकायतों का निपटारा किया गया

उन्होंने बताया कि उप चुनाव वाले चार विधान सभा हलकों में से 10-डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 701 है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के तहत डेरा बाबा नानक से कुल 19 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनमें से 17 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। इस दौरान चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार अब तक यहां से 25.40 करोड़ रुपये की जब्ती भी की गई है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी।

मतदान केंद्र बनाए गए

वहीं ही 44 चब्बेवाल (एससी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,59,432 मतदाता हैं । जब कि 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं। चुनाव कर्मियों की संख्या 1,044 है। अब तक 60,000 रुपये की जब्ती की गई है। यहां चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन की 35 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिन में से 30 शिकायतों का निपटारा किया गया है। जब कि कुल 60 हजार रुपए की जब्ती की गई है। यहां की वोटों की गिनती रियात एंड बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर में15 राउंड में होगी।

उन्होंने आगे बताया कि 84 गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,66,731 मतदाता हैं। यहां 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 96 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 1,148 है। यहां चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की 24 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनमें से 11 शिकायत का निपटारा किया गया है वहां अब तक 4.70 लाख रुपये की जब्ती हुई है। गिद्दड़बाहा के वोटों की गिनती गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में 13 राउंड में होगी।

CCTV कैमरों के जरिए निगरानी

दूसरी तरफ 103 बरनाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,77,426 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 37 संवेदनशील हैं। चुनाव कर्मियों की संख्या 975 है। इस के अलावा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की कुल 7 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिन में से 5 शिकायत का निपटारा किया गया है।अब तक 55.50 लाख रुपये की जब्ती हुई है। बरनाला के वोटों की गिनती एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में होगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी और 100% लाइव वेबकास्टिंग सुनिश्चित की गई है।

Chief Electoral Officer Sibin C. handed over the preliminary publication of voter lists to the representatives of political parties
Chief Electoral Officer Sibin C

की ये अपील

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर खाने पीने रहने के उचित प्रबंध किया गया है और ठंड से बचने के भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।इसके अलावा, मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्रों पर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, और 23 नवंबर शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दर्को को बांटे PNL नंबर Punjab News: नए भर्ती शिक्षकों ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें