डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब (Punjab) में ठंड (Cold) का असर दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुई बर्फबारी के बाद पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के मौसम में ठंड बढ़ने लगी है। हालांकि बीते 24 घंटों में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले 5 दिनों में तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इसे देखते हुए पंजाब (Punjab) में धुंध (Fog) को लेकर अलर्ट आज भी जारी है। आज भी पंजाब के कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहने वाली है। वहीं, चंडीगढ़ में धुंध का अलर्ट तो नहीं है, लेकिन प्रदूषण सांसें घोंट रहा है।
इन 14 जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार पंजाब के 14 जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला मानसा और संगरूर में धुंध का असर देखने को मिलेगा। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब-हरियाणा की हवाएं राजधानी चंडीगढ़ की सांसें घोंट रही हैं। हालात ऐसे हैं कि चंडीगढ़ गैस चैंबर बन चुका है। चंडीगढ़ में प्रदूषण रेड जोन में है और वहां अधिकतम एक्यूआई 382 दर्ज किया गया है। जबकि पंजाब में लोगों को हल्की राहत मिली है।
अमृतसर और लुधियाना की हवा खराब
अमृतसर, जिसके हालात काफी खराब थे, वहां भी एक्यूआई 200 के करीब पहुंच चुका है। जबकि लुधियाना और अमृतसर को छोड़ सभी शहरों में एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया जा रहा है।