Punjab News: मुख्यमंत्री की नई चुने गए पंचों से अपील, अपने गांवों को ‘आधुनिक विकास केंद्रों’ में बदलें

Mansi Jaiswal
7 Min Read
Chief Minister's appeal to newly elected Panchs: Convert your villages into 'modern development centers'

डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने मंगलवार को प्रदेश की नई चुनी गई पंचायतों से अपील की कि वे अपने गांवों को ‘आधुनिक विकास केंद्रों’ में बदलने के लिए प्रेरक के तौर पर काम करने का आह्वान किया, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

संगरूर जिले के नए चुने गए पंचों को पद की शपथ (Oath) दिलाने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों को अपने गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बांटना चाहिए ताकि राज्य सरकार काम शुरू करवा सके।

नए कदम उठाने के लिए कहा

भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंचायतें गांवों के समग्र विकास के लिए प्रस्ताव पारित करें जिसके लिए राज्य सरकार उनके हर प्रयास में सहयोग करेगी। उन्होंने नए चुने पंचों को गांव वासियों की तरक्की व खुशहाली यक़ीनी बनाने के साथ-साथ अपने गांवों को विकास के केंद्र में तब्दील करने के लिए नए कदम उठाने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला होती हैं और नए चुने पंचों को पद की शपथ दिलाना ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 19 जिलों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के 10031 नए सरपंचों को लुधियाना में 8 नवंबर को हुए समारोह के दौरान पद की शपथ दिलाई गई थी।

चुना जाना गर्व की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता द्वारा चुना जाना गर्व की बात है क्योंकि यह लोगों में नेता के प्रति विश्वास और ईमानदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जो जनता द्वारा इन नेताओं पर सौंपी जाती है, क्योंकि यह जनता की सेवा का महान कार्य है। भगवंत सिंह मान ने नव-निर्वाचित पंचों को आश्वासन दिया कि गांवों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Chief Minister's appeal to newly elected Panchs: Convert your villages into 'modern development centers'
CM appeal to newly elected Panchs

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण पुस्तकालयों की स्थापना कर रही है, जो राज्य के विकास और खुशहाली का केंद्र बनेंगी। इस अनुकरणीय पहल का उद्देश्य युवाओं में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गांवों को भी ऐसी पुस्तकालयों की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित करने चाहिए, क्योंकि यह कदम युवाओं को सशक्त बनाने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।

युवाओं का भविष्य बदलने

भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये पुस्तकालय युवाओं का भविष्य बदलने और समाज में डॉक्टर, वैज्ञानिक, अधिकारी और अन्य कुशल व्यक्तित्व बनाने में सहायक होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पुस्तकालय वाई-फाई, सोलर पावर, डिजिटल सुविधाओं और उच्च स्तरीय सेवाओं से सुसज्जित हैं। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकालयों विश्वस्तरीय साहित्य और पाठ्यक्रम संबंधित किताबें उपलब्ध हैं, जो ज्ञानार्जन के अद्भुत अवसर प्रदान करती हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये पुस्तकालय ज्ञान और साहित्य का खजाना हैं।

उन्होंने कहा कि यह हैम सभी के लिए गर्व की बात है कि इन पुस्तकालयों में, विभिन्न विषयों पर कीमती किताबें उपलब्ध हैं, जो पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करती हैं।

पार्टी विजयी होती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत हासिल करने वाला व्यक्ति या पार्टी विजयी होती है, लेकिन चुनी इस बार पंचायतें पूरे गांव की साझी होती हैं। उन्होंने पंचों से अपील की कि वे सभी ग्रामीणों के साथ समान व्यवहार करें, निष्पक्ष निर्णय लें और गांवों से गुटबाजी खत्म करने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि गुटबाजी के कारण कई विकास कार्य बाधित हो जाते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए रचनात्मक माहौल शुरू कर राज्य के गांवों का कायाकल्प करने के लिए अधिकतम पौधारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब को साफ-सुथरा, हरित और प्रदूषण मुक्त बनाना सभी का दायित्व है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि एक तरफ राज्य के माहौल को सुधारना है और दूसरी तरफ प्रदूषण को रोकना जरूरी है।

बैठकें बुलाने के लिए कहा

मुख्यमंत्री ने पंचों से विकास कार्यो में पारदर्शिता यक़ीनी बनाने के लिए हर फैसले को सामूहिक सहमति के साथ लेने के लिए अपने-अपने ग्राम पंचायतों की बैठकें बुलाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि गांवों के विकास संबंधी फैसले ग्राम सभाओं में लिए जाएं ताकि फंड का सही इस्तेमाल हो सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यदि पंचायतें अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं, तो वे गांवों की तस्वीर बदल सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने पंचायतों से जोश और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आह्वान किया और सभी के लिए आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करके अपने गांवों को आदर्श बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायतों को गांवों की भलाई के लिए अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभानी चाहिए। उन्होंने पंचायतों से अपील की कि वे हर निर्णय गांववासियों के साथ सलाह-मशविरा करके लें ताकि गांवों के सर्वांगीण विकास में बड़ी भूमिका निभाई जा सके।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

गांवों का धन्यवाद किया

मुख्यमंत्री ने सर्वसम्मति से पंचायतों का चयन करने वाले गांवों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन गांवों ने एक तरफ आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत किया है, वहीं दूसरी तरफ व्यापक विकास को सुनिश्चित करने के लिए गुटबाजी से ऊपर उठकर सर्वसम्मति से पंचायतों का चयन किया है।

उन्होंने कहा कि इन गांवों के समझदार मतदाताओं ने पंचायतों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और इसे पूरी निष्ठा और लगन से निभाया जाना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे राज्य के उन मतदाताओं के आभारी हैं जिन्होंने इन चुनावों में पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से भाग लिया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर... Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का जायजा