Punjab News: ग्राम पंचायत और सरपंच लोकतंत्र की नींव- हरपाल चीमा

Daily Samvad
5 Min Read
Gram Panchayat and Sarpanch are the foundation of democracy
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, बठिंडा/चंडीगढ़। Punjab News: लोकतंत्र की मूल इकाई गांव के पंच और सरपंच होते हैं। यह विचार पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने स्थानीय शहीद भगत सिंह बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में जिले की 318 ग्राम पंचायतों के 2490 नव-निर्वाचित पंचों को शपथ (Oath) दिलाई गई।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस अवसर पर उनके साथ बठिंडा (शहरी) के विधायक जगरूप सिंह गिल, रामपुरा के विधायक बलकार सिंह सिद्धू, भुच्चो मंडी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह, मौर के विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना, डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे, जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कोंडल और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

Gram Panchayat and Sarpanch are the foundation of democracy

पंचों का स्वागत किया

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जिला प्रशासन को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए बधाई देते हुए नव-निर्वाचित पंचों का स्वागत किया। उन्होंने पंचायतों को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि गांवों के विकास से संबंधित फैसले ग्राम सभाओं में लिए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भेजे जाने वाले अनुदानों का सही उपयोग सुनिश्चित करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इन अनुदानों का सही तरीके से उपयोग करके गांवों को तरक्की की ओर ले जाया जा सकता है।

वित्त मंत्री ने पंचों और सरपंचों से अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पंचायतों को ₹5 लाख का विशेष अनुदान दिया जाएगा और राज्य सरकार हर नेक कार्य में पंचायतों को पूरा सहयोग देगी।

Gram Panchayat and Sarpanch are the foundation of democracy

नशामुक्त राज्य बनाया जा सकता

नशे की समस्या पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पंचों और सरपंचों की सक्रिय भूमिका से पंजाब को जल्द ही नशामुक्त राज्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस इस दिशा में प्रतिबद्ध और सक्रिय हैं तथा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पंचों से इस नेक कार्य में पूरा सहयोग देने की अपील की।

पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और पानी सुनिश्चित हो सके।

विकास में योगदान देने के लिए…

इससे पहले बठिंडा के विधायक जगरूप सिंह गिल, रामपुरा के विधायक बलकार सिंह सिद्धू और अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की क्रांतिकारी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंचों और सरपंचों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

समारोह के दौरान वित्त मंत्री ने विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर जारी किया और लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। पंचायत अधिकारी गुरजीवन सिंह ने पंचायतों के कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सुखराज सिंह ढड्डियांवाले कविशरी जत्थे ने अपनी वीर रस की कविताओं और वारों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये रहें मौजूद

इस मौके पर अन्य प्रमुख हस्तियों में आप बठिंडा ग्रामीण जिला अध्यक्ष जतिंदर भल्ला, शुगरफेड, पंजाब के चेयरमैन नवदीप जीदा, पंजाब वन विभाग के चेयरमैन राकेश पुरी, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, आबकारी और कर विभाग के चेयरमैन अनिल ठाकुर, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, डायरेक्टर पंजाब जालंधर सजा जल स्रोत प्रबंधन और विकास निगम तथा वाइस यूथ प्रधान नाम आदमी पार्टी अमरदीप सिंह राजन।

पंजाब शेड्यूल कास्ट कारपोरेशन के उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह सीविया, शहरी के प्रधान सुरेंद्र सिंह बिट्टू, प्रशिक्षण अधीन आईएएस श्री राकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त जनरल मैडम पूनम सिंह, एसडीएम बलकरन सिंह महा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरप्रताप सिंह गिल के अतिरिक्त प्रमुख व्यक्तित्व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *