Punjab News: गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पंचायतें करेंगी कड़ी मेहनत: हरजोत सिंह बैंस

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Punjab Information and Public Relations and School Education Minister Harjot Singh Bains

डेली संवाद, रूपनगर/चंडीगढ़। Punjab News: गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) बनाने के लिए पंचायतों को कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि गांवों का कायाकल्प कर रंगला पंजाब बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इन शब्दों का उल्लेख लोक संपर्क, स्कूल शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने जिला रूपनगर के 3410 पंचों को शपथ ग्रहण कराने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड रूपनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया।

70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंचायतों को ‘लोकतंत्र के स्तंभ’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनके पास अपार शक्ति होती है और उनके निर्णय का पूरा गांव सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि अब जब राज्य के लोगों ने सरपंचों और पंचों को यह अधिकार दिया है, तो पंचायतों का पहला कर्तव्य है कि वे उनकी इच्छाओं और हितों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हमारे देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, इसलिए पंचायती राज संस्थाओं को लोकतंत्र के प्रकाश स्तंभ के रूप में देखा जाता है।

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में सरपंचों और पंचों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास और समृद्धि की गति को और तेज करना जरूरी है।

नेक कार्य में कोई कमी नहीं

पंजाब सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और इस नेक कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर स हरजोत सिंह बैंस ने सर्वसम्मति से चुनी गई 131 पंचायतों को बधाई भी दी।

उन्होंने कहा कि आप अपने गांवों के लिए दिन-रात काम करें, जिसमें पंजाब सरकार और जिला प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गांवों का सर्वांगीण विकास होगा और पंजाब सरकार हर संभव मदद देगी अनुदान की कोई कमी नहीं होगी।

नशे की बुराई को जड़ से खत्म

कैबिनेट मंत्री ने नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान करते हुए पंचायतों से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को स्व-सहायता समूह जैसी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा।

लोक संपर्क, स्कूल शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा इस शपथ ग्रहण समारोह के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि रूपनगर जिले के पास इतने काबिल अधिकारी उपलब्ध हैं। हमें उनका लाभ उठाकर अधिकतम कार्य कराना चाहिए।

एकजुट होकर काम करने का आह्वान

रूपनगर के विधायक एडवोकेट श्री दिनेश चड्ढा ने अपने संबोधन में सभी पंचायतों से पंचायती चुनाव के दौरान की गुटबाजी को भुलाकर ग्रामीण विकास और कल्याण के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की कई योजनाएं हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। ये योजनाएं गांवों के विकास के लिए बनाई गई हैं। मनरेगा और नरेगा योजनाओं के तहत आप उन लोगों को रोजगार दे सकते हैं जिन्हें इस काम के लिए रखा गया है। आप मनरेगा के तहत अधिकतम मजदूरी दें ताकि उन्हें काम करने का अधिक मौका मिले।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि राज्य को सुंदर बनाने की शुरुआत गांवों से की जा सके।

ये रहें मौजूद

जिला स्तरीय इस समारोह में डिप्टी कमिश्नर रूपनगर श्री हिमांशु जैन, वरिष्ठ पुलिस कप्तान रूपनगर श्री गुलनीत सिंह खुराना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (वित्त) श्रीमती चंद्रज्योति सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्रीमती पूजा सियाल ग्रेवाल, पुलिस कप्तान श्री राजपाल सिंह हुंदल, एसडीएम रूपनगर श्री सचिन पाठक, एसडीएम श्री चमकौर साहिब श्री अमरीक सिंह सिद्धू, एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब श्री जसप्रीत सिंह।

जिला विकास और पंचायत अधिकारी श्री धनवंत सिंह रंधावा, जिला लोक संपर्क अधिकारी श्री करण मेहता, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी रूपनगर श्री रविंदर सिंह, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी श्री आनंदपुर साहिब श्रीमती ईशान चौधरी, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी श्री चमकौर साहिब श्री अजयब सिंह, ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी मोरिंडा श्री राजविंदर सिंह और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति Jalandhar News: जालंधर की लड़की से अमृतसर में रेप, पुलिस कमिश्नर से शिकायत