Punjab News: ग्राम विकास की योजनाएं गुटबाजी से ऊपर उठकर आम जनता की सलाह और आवश्यकताओं अनुसार बनाएं- कैबिनेट मंत्री

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Goyal along with MLA Jaswant Singh Gajjan Majra and MLA Dr. Jamil-ur-Rahman administered oath to 1186 Panches

डेली संवाद, चंडीगढ़/मालेरकोटला। Punjab News: पंजाब के खनन एवं भूविज्ञान, जल संसाधन व भूमि एवं जलसंरक्षण मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने आज नव-निर्वाचित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को गांवों के विकास कार्यों को गुटबंदी से ऊपर उठकर, आम जनता की सलाह और जरूरतों के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

उन्होंने कहा कि गांवों में गुटबंदी समाप्त करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अमन-शांति तथा भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा और विधायक डॉ. जमील उर रहमान के साथ 1186 पंचों को शपथ दिलाई।

 Goyal along with MLA Jaswant Singh Gajjan Majra and MLA Dr. Jamil-ur-Rahman administered oath to 1186 Panches

पंजाब सरकार के साथ मिलकर…

उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आह्वान के अनुसार ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित की जानी चाहिए और विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर निर्णय सभी लोगों की उपस्थिति में लिया जाना चाहिए।

Hold gram sabhas to ensure transparency and judicious use of money for development works in villages

उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए वित्तीय संसाधनों का दुरुपयोग रोकना और सोच-समझकर खर्च करना ग्राम सभाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गांवों के व्यापक विकास को यकीनी बनाने के साथ-साथ भाईचारा और शांति बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के विकास और जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों को समझते हुए पारदर्शिता से काम करें और गांवों की तकदीर बदलने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार उनको हर नेक कार्य के लिए पूरा सहयोग देगी।

CM Bhagwant Singh Mann

उन्होंने पंचायतों से आह्वान किया कि वे राज्य से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि निडर होकर युवाओं को नशे से बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए। जनता के सहयोग से एक जन आंदोलन खड़ा करके पंजाब से नशे का नामोनिशान मिटाया जा सकता है। उन्होंने पंचायती राज के प्रतिनिधियों से कहा कि वे रोल मॉडल बनकर उभरें और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शपथ लेने के बाद पंच अपने गांवों को विकास के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

गांवों को आदर्श गांवों में बदलना

मालेरकोटला के विधायक डॉ. जमील उर रहमान ने पंच, सरपंच और अन्य प्रमुख लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब को एक बार फिर से खुशहाल और स्वस्थ बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा और अपने गांवों को आदर्श गांवों में बदलना होगा। अमरगढ़ के विधायक प्रो. जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को लोकतंत्र के प्रकाश स्तंभ के रूप में देखा जाता है।

लोकतंत्र की मजबूती पारदर्शी प्रणाली पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पंचायती प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है, जिससे गांवों में भाईचारे और साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूती मिली है और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों पर बड़ी जिम्मेदारी है, और उन्हें इसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखना और उनकी इच्छाओं का सम्मान करना ग्राम पंचायतों का प्राथमिक कर्तव्य है।

ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी, एसएसपी गगन अजीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुखप्रीत सिंह सिद्धू, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन साकिब अली राजा, मालेरकोटला विधायक की पत्नी फरियाल रहमान, एसडीएम हरबंस सिंह, सहायक कमिश्नर गुरमीत कुमार बांसल, और डीडीपीओ रिंपी गर्ग सहित अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व- विधायक रमन अरोड़ा Operation Sindoor: भारतीय सेना की वीरता पर पूरे देश को गर्व है- मोहिंदर भगत Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान की उपस्थिति में PPSC चेयरमैन को दिलाई शपथ Punjab News: डिप्टी कमिशनर ने वोटर सूची से असंतुष्ट व्यक्तियों को अपील दायर करने के लिए 15 दिन का दि... Jalandhar News: डिप्स स्कूल उगी में आज निवेशक संबंध दिवस कार्यक्रम का आयोजन Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से देश में खुशी का माहौल, पीएम मोदी ने जो कहा वह कर दिख... Punjab News: पंजाब में 56 IAS और PCS अफसरों के तबादले, जालंधर के अफसर भी बदले गए, पढ़ें Transfer Lis... Jalandhar News: ऑपरेशन सिंदूर पर जालंधर के लोगों में खुशी की लहर, बांटे लड्डू St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने व्यापक मॉक ड्रिल का किया आयोजन Punjab News: पंजाब में बच्चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, ड्राइवर समेत 7 बच्चों की मौत