Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने ज़िला स्तरीय समारोह के दौरान ज़िले के नए चुने गए 3882 पंचों को दिलाई शपथ

Mansi Jaiswal
4 Min Read
There will be no shortage of grants for the development of villages of District Tarn Taran

डेली संवाद, चंडीगढ़/तरन तारन। Punjab News: ज़िला तरन तारन (Tarn Taran) के गाँवों के विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और बिना किसी पक्षपात के गाँवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह शब्द कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने आज पुलिस लाइन ग्राउंड तरन तारन में जिले की 568 पंचायतों के नए चुने गए 3882 पंचों को शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने कहा कि पंचायतें हमारे लोकतंत्र का मूल हैं और किसी राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायतों की कार्यकुशलता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ज़िले की विभिन्न पंचायतों के नए चुने गए पंचों को बधाई देते हुए कहा कि वे मिलजुलकर अपने-अपने गाँवों के विकास के लिए निष्पक्ष होकर मेहनत करें और गाँवों में भाईचारक साझ को और मज़बूत बनाने में कार्य करें।

There will be no shortage of grants for the development of villages of District Tarn Taran

पंच-सरपंच की सबसे बड़ी भूमिका

भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने नए चुने पंचों और सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि गाँव के विकास में पंच-सरपंच की सबसे बड़ी भूमिका होती है और लोगों ने आप पर विश्वास जताया है, तो अब आपकी जिम्मेदारी है कि लोगों के विश्वास को कायम रखा जाए। उन्होंने इस मौके पर पंचायत सदस्य बनीं महिलाओं को विशेष तौर पर बधाई दी और कहा कि वे पंचायत के कार्यों में सक्रियता से भाग लें।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

विकास का सपना देखा

इससे पहले हलका विधायक खेमकरण सरवन सिंह धुँन ने मुख्य अतिथि और समारोह में पहुंची अन्य शख्सियतों का स्वागत करते हुए पंचों और सरपंचों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सभी पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के गाँवों के विकास का जो सपना देखा है, उसे वास्तविकता में बदलने में पंचायतें अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि नए चुने गए पंच और सरपंच गाँवों के विकास में अधिकतम योगदान दें।

इस मौके पर हलका विधायक तरन तारन डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने अपने संबोधन में नए चुने गए पंचों-सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आज जो प्रण लिया है, उस पर पूरा उतरते हुए गाँवों के लोगों की सेवा करनी है और गाँवों के विकास में और तेजी लानी है।

काम शुरू हो रहा

इस मौके पर संबोधन करते हुए हलका विधायक खडूर साहिब श्री मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि गाँवों के समुचित विकास में पंचायतों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज से पंचायतों का आधिकारिक काम शुरू हो रहा है और सरकार द्वारा ग्रांटों की कमी नहीं आएगी और पंचायतें ये ग्रांट गाँवों में संजीदगी से खर्च कर गाँवों का समुचित विकास सुनिश्चित करेंगी।

आज विश्व पाखाना शौचालय दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने ज़िले के योग्य लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के स्वीकृति पत्र भी जारी किए।

ये रहें उपस्थित

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर तरन तारन श्री राहुल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट तरन तारन श्री राजिंदर सिंह उसमां, चेयरमैन मार्केट कमेटी हरिके दिलबाग सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास श्री संजीव शर्मा, एसडीएम तरन तारन अरविंदरपाल सिंह, एसपी हेडक्वार्टर श्रीमती परविंदर कौर और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिंदर सिंह संधू सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में कैबिनेट मंत्री के हलके में नगर निगम ने फिर चलाया बुलडोजर, तारा पैलेस गिरा... Aaj Ka Panchang: आज करें मां वैभव लक्ष्मी जी की पूजा-पाठ, घर में धन दलौत की नहीं आएगी कमी Weather Update: पंजाब में बारिश के बाद गर्मी से राहत, उत्तराखंड में आंधी-तूफान और भारी बारिश से दो क... Punjab News: खुद को 'CBI अधिकारी' बताकर ठगे 14 लाख रुपए, केस दर्ज Punjab News: पंजाब पुलिस ने 84 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार; 2.5 किलो हेरोइन, 70 हजार रुपये की ड्रग ... Jalandhar News: मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया ने घोषित की कार्यकारिणी, अमन मेहरा चेयरमैन और महाबी... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरुद्ध ’: 41 दिनों में NDPS एक्ट के तहत 3,279 केस दर्ज, 5,537 व्यक्ति गिरफ... Punjab News: भलाई योजनाओं में अतिरिक्त सहयोग और नीतिगत सुधार की मांग, डॉ. बलजीत कौर ने 'चिंतन शिविर'... Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग ने देश के मीडिया नोडल अधिकारियों के लिए एक-दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम... St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने मनाया बैसाखी का त्यौहार