Punjab News: पंजाबी फिल्म और म्यूजिक कंपनी के मालिक को मिली जान से मरने की धमकी

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाबी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई है। अब गैंगस्टरों के निशाने पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री है। पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के मालिक को गैंगस्टर से धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों में से एक गीत-MP3 के मालिक के.वी ढिल्लों (KV Dhillon) को आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dalla) के साथी ने धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

जानकारी के मुताबिक, के.वी ढिल्लों को अर्श डल्ला के साथी जंटा सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले का एक कथित ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें गैंगस्टर जंटा ने के.वी. ढिल्लों को कहा कि, “ये वही व्यक्ति है, जिसने शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को धमकाने का काम शुरू किया था।

KV Dhillon, Music producer
KV Dhillon, Music producer with babu Maan

नाटक भी कर सकता

यही नहीं वह मासूम बनने का नाटक भी कर सकता, जो चाहे मुखौटा पहन सकता है। जंटा ने आगे कहा कि, के.वी. ढिल्लों सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर रोया भी था।” उसने आगे धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हारा काम करके रहूंगा… फिर चाहे तूम कुछ भी कर लो, कहीं भी जाकर छुप जाओ… जितनी चाहो सुरक्षा ले लो। अगर चाहो तो विदेश भी भाग सकते हो।

लेकिन हमने जब तुम्हारा काम करना है कर देंगे, फिर चाहे इसमें 2 साल लगे या 5 साल। हम जानते हैं तुम कौन हो और ये तुम भी जानते हो।” आगे कहा कि के.वी. ढिल्लों ने कई लोगों के साथ ठगी की है।

गीत-MP3 के जरिए काम करते

इसका शिकार सिद्धू मूसेवाला भी हुआ है। सारी शुरूआत ही इसने की है.. पर कोई फायदा नहीं। जो गायक इसके साथ काम करते हैं वह कहीं और काम कर लो, नहीं तो अपका भी नुकसान होगा। फिलहाल डेली संवाद इस ऑडियो को पुष्टि नहीं करता है।

गौरतलब है कि, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के 25 से ज्यादा Singer गीत-MP3 के जरिए काम करते हैं। इसी तरह धमकी मिलने से उन गायकों की चिंता भी बढ़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गीत-MP3 के साथ ही पंजाब के गायक जस मानक, दीप जंडू, बोहेमिया, डिवाइन, हुनर ​​सिंह संधू, वड्डा ग्रेवाल, करण रंधावा, हर्फ चीमा, जी खान, अमृत मान, कैंबी, जगजीत संधू समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *