डेली संवाद, लुधियाना। Canada News: अगर आप भी विदेश जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, यहां एक परिवार के साथ कनाडा (Canada) जाने के चक्कर में बड़ी धोखाधड़ी (Fraud) की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इस मामले में गगन विहार के रहने वाले एजेंट सतिंदर सिंह के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, 406 और पंजाब ट्रेवल (Travel Agent) प्रोफैशनल रैगूलेशन एक्ट की धारा 13 के तहत केस दर्ज किया गया है। एजेंट पर आरोप है कि उसने पैसे लेने के लिए 2 बार कनाडा जाने की टिकट बुक करवाई पर कैंसल कर दी गई।
एक बार तो सारा परिवार कनाडा की फ्लाईट में बैठने के लिए दिल्ली पहुंच गया था लेकिन टिकट रद्द होने के कारण उन्हें वापिस लौटना पड़ा। उधर बस्ती बावा खेल में आरोपी सतविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
बता दें कि पिछले साल 18 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर को दसूहा के गांव गोरसियां के मनजीत सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायकर्त्ता के अनुसार ससुर बलविदंर सिंह की बात एजेंट सतिंदर सिंह से दिसंबर 2020 में इंग्लैंड की हुई थी। एजेंट उन्हें बैंगलुरू में यू.के. एंबैसी में ले गया।
उन्होंने कहा कि आपको यू.के का फैमिली वीजा नहीं मिला तो अमरीका भिजवा देंगे। फिर कनाडा भेजने की बात कही। एजेंट ने कनाडा का टिकट दिखाया और उनसे पैसे ले लिए। 14 दिसंबर 2022 को सोशल मीडिया के जरिए टिकट भेजा गया था।
एजेंट ने बताया कि टिकट…
जब वे कनाडा की फ्लाइट के लिए दिल्ली पहुंचे तो एजेंट ने बताया कि टिकट कैंसिल हो गया है। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
जब पुलिस ने एजेंट को बुलाया, तो उसने स्वीकार किया कि उसने मंजीत सिंह से बैंक के माध्यम से 23 लाख रुपये और 17 लाख रुपये नकद लिए थे। उन्होंने खुद कहा था कि वह जुलाई 2023 तक पेमेंट लौटा देंगे लेकिन एजेंट ने पैसे नहीं लौटाए।