डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: उत्तर प्रदेस के मथुरा (Mathura) में श्री बांके बिहारी मंदिर में जालंधर (Jalandhar) से माथा टेकने गए व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग शख्स दर्शन करते वक्त उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मृतक की पहचान 72 साल के रणधीर तलवार के रूप में हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में रणधीर तलवार की मौत होती हुई नजर आ रही है।
घटना के वक्त मृतक रणधीर कुमार दर्शन के लिए वीआईपी गैलरी में था। आनन फानन में रणधीर कुमार को अस्पताल लेकर जाया गया, मगर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंदिर के सीसीटीवी में रणधीर की मौत कैद हो गई। जिसमें पता चल रहा है कि सिर्फ 5 सेकंड के अंदर ही उसकी जान चली गई।
हार्ट अटैक से हुई व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के अनुसार 72 साल के रणधीर तलवार अपने दामाद संजय और बेटी रीना के साथ वृदावन और मथुरा में श्री कृष्ण और श्री राधा रानी के दर्शन के लिए आए थे। बीते दिन मंगलवार को शाम के वक्त रणधीर अपने परिवार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में माथा टेकने के लिए वीआईपी गैलरी में थे।
रणधीर ने अभी माथा टेका ही था कि वह दोबारा सिर नहीं उठा पाए और नीचे गिर गए। पीछे खड़े व्यक्ति ने किसी तरह रणधीर को संभाला और तुरंत मंदिर प्रशासन की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। प्राथमिक जांच में पता चला कि रणधीर की मौत कॉर्डियक अरेस्ट से हुई हो सकती है।