Punjab News: पूंजी विस्तार व सहकारिता आंदोलन की मजबूती के लिए सहकारिता विभाग को पंजाब सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग- हरपाल सिंह चीमा

Mansi Jaiswal
8 Min Read
Punjab Government provides full support to Cooperative Department to strengthen cooperative movement-

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सहकारिता विभाग को पंजाब (Punjab) के आर्थिक विकास की रीढ़ घोषित करते हुए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती और पूंजी विस्तार के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार और विशेष रूप से वित्त विभाग द्वारा विभाग को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

वे यहां टैगोर भवन में 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा फुलकारियां तैयार करने वाली महिलाओं के उत्पादों के लिए वैश्विक बिक्री मंच प्रदान करने के लिए तैयार किए गए वेब पोर्टल ‘फुलकारी’ और वेरका के नए उत्पादों को भी जारी किया। उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का भी अनावरण किया।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

आर्थिक रूप से मजबूत

समागम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि 2022 में सरकार बनने के समय शुगरफेड पर 400 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारियां थी। बीते दो वर्षों में इस संस्था को देनदारियों से मुक्त कर आर्थिक रूप से मजबूत किया गया है।

इसके परिणामस्वरूप 2024-25 में गन्ने का रकबा 2022-23 के 50,429 हेक्टेयर से बढ़कर 56,391 हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने बताया कि धान की पराली से भोगपुर सहकारी चीनी मिल में 14 मेगावाट का सह-उत्पादन संयंत्र संचालित किया गया, जिससे 2023-24 में 15.31 करोड़ रुपए की आय हुई।

रिकॉर्ड बनाया

मिल्कफेड को देश की शीर्ष तीन डेयरी एजेंसियों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान मिल्कफेड ने प्रतिदिन 31 लाख लीटर दूध की खरीद का रिकॉर्ड बनाया। इस मौके पर उन्होंने वेरका कैटल फीड प्लांट, घणियां के बंगर में 2 दिसंबर 2023 को शुरू किए गए 50 एमटीपीटी बाई-पास प्रोटीन प्लांट व गुरु अंगद देव वैटनरी व एनिमल सांइसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना में 50.000एलपीडी तक कि क्षमता वाले फेरमेंटेड मिल्क प्रोसेसिंग व पैकेजिंग यूनिट का विशेष तौर पर जिक्र किया।

वित्त मंत्री की ओर से इस मौके पर वेरका के नए उत्पादों जैसे शुगर-फ्री खीर, शुगर-फ्री मिल्क केक और शुगर-फ्री पीयो प्रोटीन व गोका घी के 1 लीटर प्लास्टिक जार को भी जारी किया गया।

Harpal-Singh-Cheema
Harpal-Singh-Cheema

मूल्य योजना मुहैया करवाई

फसल विविधता को बढ़ावा देने में मार्कफेड की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मार्कफेड की ओर से किसानों को धान व गेंहू के चक्कर से दूर करने के लिए मूंगी की समर्थन मूल्य योजना मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि मार्कफेड की ओर से 7584 मीट्रिक टन मूंगी की खरीद की वी, जिससे 4,515 किसानों को लाभ हुआ।

उन्होंने कहा कि मार्कफेड द्वारा तैयार और मार्केट किए जाने वाले प्रोसेस्ड फूड और अन्य खाद्य उत्पाद, जहां अपनी गुणवत्ता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, वहीं यह सहकारी सभाओं को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।

बैंकों का कंप्यूटराइजेशन पूरा हो चुका

किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर कृषि और अन्य आवश्यकताओं के लिए ऋण उपलब्ध कराने में सहकारी बैंकों की प्रशंसा करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इन बैंकों को और मजबूत व कार्यशील बनाने के लिए इनका कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि उनके सहकारिता मंत्री रहते हुए शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 50 प्रतिशत बैंकों का कंप्यूटराइजेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने इस कार्य के लिए बधाई देते हुए इन बैंकों के अधिकारियों से अपील की कि वे ऋण वसूली में सुधार करें ताकि अधिकतम किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा दी जा सके।

पराली जलाने की घटनाओं को…

वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान सहकारिता विभाग की अन्य प्रमुख संस्थाओं जैसे लेबरफेड, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट फेडरेशन लिमिटेड, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव ट्रेनिंग आदि द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में पराली प्रबंधन के लिए लगभग 3,000 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं द्वारा लगभग 15,000 कृषि उपकरण किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिली है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पंजाब में 12 नई फूड प्रोसेसिंग ऑर्गनाइजेशन भी स्थापित की गई हैं।

Punjab Government provides full support to Cooperative Department to strengthen cooperative movement-

बिक्री करने में सक्षम

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के विशेष मुख्य सचिव वी.के. सिंह ने बर्ट्रेंड रसेल के कथन, “एकमात्र चीज जो मानवता को मुक्त कर सकती है, वह सहयोग है,” का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के किसानों को मौजूदा कृषि संकट से केवल सहकारी आंदोलन के माध्यम से ही बाहर निकाला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि किसान अपनी आवश्यक वस्तुएं खुदरा मूल्य पर खरीदते हैं और अपने उत्पाद थोक दर पर बेचते हैं। केवल सहकारी सभाओं के माध्यम से किसान थोक में खरीदारी और खुदरा में बिक्री करने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने देश में सहकारी आंदोलन की शुरुआत, विकास और चुनौतियों का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सहकारिता विभाग की सचिव अनंदिता मित्रा ने 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के दौरान राज्य में आयोजित कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। उनसे पहले रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं विमल कुमार सेतिया ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

28 विभिन्न सम्मानों से सम्मानित

इस दौरान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सहकारी सभाओं, फूड प्रोसेसिंग सभाओं, अग्रणी किसानों, निर्माण सहकारी सभाओं, सहकारी बैंकों, वेरका डेयरी और शुगर मिल्स को 28 विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया।

उन्होंने जाईका वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप, जगराओं, न्यू सोना सेल्फ हेल्प ग्रुप, बठिंडा, श्री गुरु अर्जन देव वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप, समराला, फतेह हैंडीक्राफ्ट वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप, पटियाला, खिजराबाद वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप, मोहाली, मिल्कफेड, मार्कफेड और पंजाब कृषि सहकारी सभाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का दौरा किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

Punjab Government provides full support to Cooperative Department to strengthen cooperative movement

ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर सहकारिता सचिव रीतू अग्रवाल, पीएससीबी के चेयरमैन जगदेव सिंह भम, एसएडीबी के चेयरमैन सुरेश गोयल, मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप सिंह जेड़ा, लेबरफेड के चेयरमैन विश्वास सैनी और हाउसफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर... Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का जायजा