Punjab News: पंजाब के पूर्व CM का हत्यारा जेल से आया बाहर, 3 घंटे की मिली पैरोल

Daily Samvad
2 Min Read
Police made tight security arrangements in Rajoana Kalan village of Ludhiana

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का हत्यारा बलवंत सिंह राजोआना (Balwant Singh Rajoana) आज जेल से बाहर आ गया है। वह लुधियाना के राजोआना कलां गांव में मंजी साहिब गुरुद्वारे में अपने भाई के भोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा है। पटियाला जेल से उसे कड़ी सुरक्षा में लुधियाना (Ludhiana) लाया गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

कुलवंत सिंह की 14 नवंबर को मौत हो गई थी। राजोआना ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भोग में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी थी। कोर्ट ने एक दिन पहले मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए बलवंत सिंह राजोआना को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की पैरोल मंजूर की।

Balwant Singh Rajoana reached Rajoana Kalan village of Ludhiana.
Balwant Singh Rajoana

ये दूसरा मौका है, जब राजोआना जेल से बाहर है। इससे पहले जनवरी 2022 में हाईकोर्ट ने उसे पिता की मौत के बाद भोग और अंतिम अरदास में शामिल होने की इजाजत दी थी।

दया याचिका 12 साल से पेंडिंग

राजोआना की दया याचिका पिछले 12 वर्षों से पेंडिंग है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। अदालत ने हाल ही में कहा कि इस मामले का निर्णय लेना कार्यपालिका का अधिकार है, और इसमें न्यायपालिका हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

बलवंत सिंह के वकीलों ने उनकी सजा को उम्रकैद में बदलने के लिए अपील की है। उनका कहना है कि इतने लंबे समय तक मौत की सजा का इंतजार करना मानसिक यातना के समान है। उनकी पैरोल भी इसी संदर्भ में भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है।

Balwant Singh Rajoana's convoy left for Ludhiana from Patiala jail.

SC ने भेजा मामला

2 दिन पहले ही बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के पास भेजी है। कोर्ट ने राष्ट्रपति के सचिव को आदेश दिया है कि इसे राष्ट्रपति के सामने रखें। साथ ही उनसे अनुरोध करें कि 2 हफ्ते में इस पर फैसला ले लें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दर्को को बांटे PNL नंबर Punjab News: नए भर्ती शिक्षकों ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें