डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में हवाई यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने कोहरे के कारण श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Sri Guru Ram Dass International Airport) से आने-जाने वाली फ्लाइट्स का समय बदल दिया है।
फ्लाइट्स के समय में बदलाव
कोहरे के कारण सर्दियों के नए शैड्यूल के कारण 53 डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के समय में बदलाव हुआ है। 11 फ्लाइट्स का समय 25 मिनट से 2 घंटे तक बदल दिया गया है, जिनमें 3 डोमेस्टिक (घरेलू) और 8 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।
डेमोस्टिक (घरेलू) फ्लाइट्स- अमृतसर-अहमदाबाद, अमृतसर-दिल्ली, अमृतसर-पुणे।
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स- अमृतसर-कुआलालंपुर, अमृतसर-दोहा, अमृतसर शारजाह, अमृतसर-दुबई, अमृतसर-बर्मिंघम, अमृतसर-लंदन।