डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Transfers Posting in Jalandhar – जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने सुपरिटैंडेंट और क्लर्कों का एक दूसरे विभाग में तबादला कर दिया है। कुछ दिनों से हाशिए पर चल रहे मंदीप मिट्ठू को फिर से तहबाजारी ब्रांच की कमान सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने आज 24 निगम अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें सुपरिंटैंडेंट और क्लर्क स्तर के अधिकारी शामिल हैं। तहबाजारी शाखा के सुपरिंटैंडेंट अश्वनी गिल के साथ एक बार फिर से मंदीप मिट्ठू को तैनात किया गया है। मंदीप मिट्ठू को पिछले महीने तहबाजारी शाखा से हटाकर आरटीआई ब्रांच में भेजा गया था।

संजीव कालिया को हैल्थ और ओएंडएम ब्रांच
मंदीप मिट्ठू को तहबाजारी शाखा के साथ साथ वर्कशाप ब्रांच का सुपरिंटैंडेंट लगाया गया है। हैल्थ और बिल्डिंग ब्रांच के सुपरिंटैंडेंट अमित कालिया को हटा दिया गया है। अमित कालिया की ड्यूटी पैट्रोल पंप पर लगाई गई, इसके साथ इलैक्शन का कामकाज भी देखेंगे। संजीव कालिया को हैल्थ और ओएंडएम ब्रांच का सुपरिंटैंडेंट तैनात किया गया है।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट






