Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा में तेज़ी से कार्य करने के निर्देश

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Mohinder Bhagat directs to work speedily towards exporting the state's fruits and vegetables to other countries

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बागवानी मंत्री श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे पंजाब राज्य से फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा में तेज़ी से कार्य करें।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

आज यहां कृषि, बागवानी विशेषज्ञों, PAU के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ कृषि और बागवानी से संबंधित विभिन्न संस्थानों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब (Punjab) राज्य की भौगोलिक स्थिति और जलवायु बागवानी के लिए बेहद अनुकूल है। यहां हम उन फसलों की खेती कर सकते हैं, जिनकी यूरोप और अन्य देशों में बहुत अधिक मांग है।

अधिकारियों को निर्देश दिए

बैठक के दौरान, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंजाब राज्य की कुल पंचायत भूमि का 10 फीसद हिस्सा बागवानी के तहत लाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, इस बात का ध्यान रखा जाए कि बागवानी के लिए चिह्नित की गई भूमि सिंचित हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी बागवानी विभाग और पंचायती राज विभाग करेंगे, और मनरेगा के माध्यम से इस भूमि पर बागवानी की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर हम यूरोपीय बाजार की मांग के अनुसार खेती को अपनाएं, तो न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलेगी, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ाई जा सकेगी।

अहम भूमिका है

इस अवसर पर अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर में स्थित USDA ARS सबट्रॉपिकल हार्टिकल्चर रिसर्च सेंटर (SHRS) के प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ डॉ. सुखविंदर सिंह ने कहा कि बागवानी दुनिया की कई समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने बताया कि प्रकृति ने दुनिया को 70 लाख से अधिक पौधों की प्रजातियां दी हैं, लेकिन अभी तक हम इनमें से केवल कुछ सैकड़ों को ही बागवानी में शामिल कर पाए हैं।

Mohinder Bhagat directs to work speedily towards exporting the state's fruits and vegetables to other countries

पंजाब में उगाए जा रहे गन्ने…

उन्होंने अमेरिका में उगाई जा रही गन्ने की एक प्रजाति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रजाति में चीनी की मात्रा 25 प्रतिशत है, जबकि पंजाब में उगाए जा रहे गन्ने में यह मात्रा 9 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पंजाब में एवोकाडो और कोको की खेती के लिए भी अपार संभावनाएं हैं।

बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (बागवानी) श्री अनुराग वर्मा ने अमेरिका से अधिक चीनी वाली गन्ने की प्रजाति को पंजाब मंगाने की संभावनाओं पर चर्चा की। इस पर अमेरिकी कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि यह बीज पंजाब मंगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार के माध्यम से अमेरिकी सरकार के साथ समन्वय करना होगा।

ये रहें उपस्थित

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (बागवानी) श्री अनुराग वर्मा, पंजाब स्टेट फार्मर्स कमीशन के चेयरमैन डॉ. सखपाल सिंह, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही, फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा, पंजाब खेती उद्योग कॉरपोरेशन के चेयरमैन मंगल सिंह बासी।

डायरेक्टर बागवानी शैलेंद्र कौर, पी.ए.यू. एच.एस. रतनपाल के प्रमुख फल वैज्ञानिक, अतिरिक्त डायरेक्टर (एक्सटेंशन एजुकेशन) डॉ. तरसेम सिंह ढिल्लों, और फल-फूल तथा सब्जी विभाग के प्रमुख डॉ. कुलबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Pahalgam Terror Attack: भारत-पाक बॉर्डर पर पंजाब में हाई अलर्ट, किसानों को दो दिन में खेत खाली करने ... Punjab News: शहर के फेमस बुक डिपो पर छापेमारी से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला Punjab News: पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, युवकों ने जवान पर किया जानलेवा हमला Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों... Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिशन ने निकाय विभाग के डायरेक्टर से की मुलाकात, स... Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, 500 स... Daily Horoscope: घूमने का प्लान बना सकते हैं, घर में खुशहाली रहेगी, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: मासिक शिवरात्रि का पर्व आज, महादेव जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट, कई लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार