डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में तेल से भरे टैंकर पलटने की खबर सामने आ रही है। ये खबर चंडीगढ़ (Chandigarh) रोड पर वर्धमान सब्जी मंडी के पास सड़क पर अचानक तेल से भरे टैंकर का टायर फट गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
हादसा इतना भयानक था कि टायर फटते ही जोरदार धमाका हो गया। इस दौरान धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं सड़क से गुजर रहे राहगीरों व दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
जैसे कोई बम फटा
जोरदार धमाके से ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो, लेकिन लोगों को तब राहत मिली जब उन्हें पता चला कि तेल टैंकर का टायर फट गया है।
दुकानदारों का कहना था कि टायरों के ऊपर स्टील की शीट लगी होने के कारण वे बच गए, अगर आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ देर बाद टैंकर के टायर बदलने के बाद चालक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।