Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab State Cooperative Bank's unique step towards women empowerment

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: महिलाओं के सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, पटियाला फाउंडेशन, ओएमईडी ई.वी. जर्मनी और पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसका उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

इस समागम के दौरान पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन श्री जगदेव सिंह बाम और पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनिंदिता मित्रा के साथ सीईओ ओएमईडी ई.वी. जर्मनी डॉ. जेंस एच. फिशर और पटियाला फाउंडेशन के सीईओ श्री रवी सिंह आहलूवालिया उपस्थित थे।

Punjab State Cooperative Bank's unique step towards women empowerment
unique step towards women empowerment

परियोजना का मुख्य उद्देश्य

इस संबंधी अन्य विवरण सांझे करते हुए श्रीमती अनिंदिता मित्रा ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आवश्यक उपकरण, कौशल और सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है ताकि उनको उनके उत्पादों की मार्केटिंग, विचारों के आदान-प्रदान और चुनौतियों का आपसी सहयोग से निपटने में मदद की जा सके।

उन्होंने कहा कि डिजिटल साधनों और रणनीतियों का लाभ उठाते हुए कर इस परियोजना का उद्देश्य डिजिटल विभाजन को पूरा करते हुए स्वयं सहायता समूहों को बड़े बाजारों तक पहुंचने और उनकी उपजीविका को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत एसएचजी के सदस्यों को संवाद, सहयोग और संसाधन साझा करने के लिए एक सुरक्षित, पासवर्ड-संरक्षित डिजिटल स्पेस मुहैया कराया जाएगा।

सामग्री जुटाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा

श्रीमती अनिंदिता मित्रा ने कहा कि यह पहल एक सहयोगी प्रणाली को बढ़ावा देती है, जहां सदस्य संयुक्त रूप से विकास और नवाचार के लिए सुझाव, रणनीतियां और संसाधन साझा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म सदस्यों को अपने मुद्दे उठाने और धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों को उजागर करने का भी अवसर देता है, जिससे विश्वास और सतर्कता का माहौल तैयार होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित करने और अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग, उत्पाद प्रस्तुति और आवश्यक सामग्री जुटाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Punjab State Cooperative Bank's unique step towards women empowerment

एक आदर्श मॉडल

श्रीमती अनिंदिता मित्रा ने कहा कि एसएचजी को प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए चर्चाएं, विचारों का आदान-प्रदान और सफलता की कहानियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के प्रारंभ में 10 स्वयं सहायता समूहों में सैकड़ों महिलाओं को शामिल करने की योजना है और भविष्य में इसे अन्य समूहों तक विस्तारित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सहयोग और समर्थन के साथ डिजिटल साक्षरता को जोड़ते हुए, इस पहल का उद्देश्य पूरे क्षेत्र और उसके बाहर सतत और सकारात्मक विकास तथा महिला सशक्तिकरण के लिए एक आदर्श मॉडल बनाना है।

महिलाओं को सशक्त बनाएं

श्रीमती अनिंदिता मित्रा ने आशा व्यक्त की कि यह परियोजना महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ने, संवाद करने और एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करेगी। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक संसाधनों और डिजिटल क्षेत्र में प्रभावी ढंग से काम करने का ज्ञान प्रदान करके, हम उन्हें अपने आर्थिक भविष्य की जिम्मेदारी उठाने के योग्य बना रहे हैं।

इस दौरान पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन श्री जगदेव सिंह बाम ने इस परियोजना के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट समय की जरूरत हैं और हमें ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो महिलाओं को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता महिलाओं के सशक्तिकरण का सबसे अच्छा तरीका है, और हमें ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Ordnance Factory Blast: आर्मी के आर्डिनेस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे,... Punjab News: पंजाब की तहसीलों में चल रहा था बड़ा स्कैम, औचक निरीक्षण में सच आया सामने Punjab News: कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, केस दर्ज Punjab News: नगर निगम के दफ्तर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी Power Cut: जालंधर में आज पावर सप्लाई बंद, ये इलाके प्रभावित Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री बैन, पूरा इलाका सील, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने सं... Canada News: कनाडा में नौकरी में कटौती की घोषणा, पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर, इन स्कूलों में एडमिशन शुरू US News: अमेरिका के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की लगी भीड़, 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने क... Daily Horoscope: सेहत रहेगा उत्तम, परिवार के साथ बिताएंगे समय, जाने अपना राशिफल