डेली संवाद, बठिंडा। Canada News: पंजाब के बठिंडा से दुख भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा (Canada) गए पंजाबी की बेरहमी से हत्या करने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मृतक की पहचान जसकरण सिंह (22) निवासी मानसा (Mansa) के रूप में हुई है, जो 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया थ।गांव वालों ने बताया कि परिवार ने जमीन बेचकर बेटे को कनाडा भेजा था, जो कनाडा के सरी में पढ़ाई के साथ-साथ काम कर रहा था।
जानलेवा हमला
पिता बलकार सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था तभी पास के गांव मंढाली के रहने वाले उसके साथी पर जानलेवा हमला हो गया। साथी को बचाते हमलावरों ने मेरे बेटे पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
खबर मिलते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि कनाडा सरकार मेरे बेटे के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करे और उसके साथियों से भी पूछताछ की जाए। परिवार ने कहा कि मेरे बेटे का शव कनाडा से भारत लाने में सरकार मदद करे।