डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Municipal Corporation Election: Nagar Nigam Chunav Punjab – पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी है। जिससे जालंधर समेत पंजाब के नगर निगमों में चुनाव का बिगुल बज गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब (Punjab) सरकार ने कहा है कि 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर से पहले जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू की जाएगी और उसके बाद दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में वोटिंग करवाई जाएगी।
इन नगर निगमों में होगा चुनाव
आपको बता दें कि पंजाब में जालंधर, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, फगवाड़ा नगर निगमों और 42 नगर परिषदों का पांच साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इस समय को पूरा हुए काफी समय बीत गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक चुनाव नहीं करवाए हैं। चुनाव की मांग को लेकर यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था।
गत 14 अक्टूबर को सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश दिए थे कि चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन बिना वार्डबंदी के 15 दिनों में जारी की जाए। लेकिन तय समय सीमा में यह प्रक्रिया नहीं हुई। इस दौरान बीच में सरकारी छुटि्टयां भी आ गई थी। इसके बाद इसी मामले लेकर अवमानना की याचिका दाखिल हुई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किए हैं।