Punjab News: PMIDC द्वारा HUDCO के साथ आपसी सहमति का समझौता सहीबद्ध

Mansi Jaiswal
2 Min Read
PMIDC signs a mutual consent agreement with HUDCO

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के शहरों और कस्बों के सर्वांगीण विकास और स्थानीय निकाय विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त और सशक्त बनाने के लिए पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (PMIDC) ने केंद्रीय आवास निर्माण और शहरी मामलों के मंत्रालय के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के साथ आपसी सहमति के समझौते पर (MoU) हस्ताक्षर किये।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

यहां सेक्टर 35 स्थित पंजाब म्यूनिसिपल भवन में पी.एम.आई.डी.सी. के सी.ई.ओ. दीपती उप्पल और हुडको के डायरेक्टर कॉर्पोरेट प्लानिंग एम. नागराज नसल समझौते पर हस्ताक्षर किए।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

यह समझौता हुआ

इसके बाद श्रीमती दीपती उप्पल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के निर्देशों और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की अगुवाई में विभाग द्वारा शहरवासियों को बेहतर और गुणवत्ता वाली सेवाएं देने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार किए जा रहे हैं, जिनकी कड़ी के तहत आज यह समझौता हुआ है।

श्रीमती उप्पल ने कहा कि यह समझौता प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में नजदीकी सहयोग विकसित करेगा। हुडको का ह्यूमन सेटेलमेंट्स मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के साथ मिलकर क्षमता निर्माण के कार्यक्रम करवाएगा।

ये रहें मौजूद

इस मौके पर हुडको से क्षेत्रीय मुखी संजय भार्गव, संयुक्त जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) शोभा कुमार, संयुक्त जनरल मैनेजर (लॉ) संजीव चोपड़ा और वरिष्ठ प्रबंधक (सचिव) आशिष गोयल तथा पी.एम.आई.डी.सी. के जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) हरसतिंदरपाल सिंह ढिल्लों, मैनेजर (क्षमता निर्माण) डॉ. मनप्रीत धालीवाल और डॉ. सुमित अरोड़ा तथा संस्थागत मजबूती विशेषज्ञ मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेता पंचायत सचिव रंगे हाथों काबू Punjab News: जालंधर विजीलैंस टीम ने नगर निगम के ATP और आर्कीटैक्ट को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हा... Transfers Posting in Punjab: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब में 222 अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस... Jalandhar News: पीसीसीटीयू एचएमवी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़, काले बिल्ले लगा... Punjab News: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी से परिवार सहित की भेंट Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे Punjab News: दिल्ली में मेयर चुनाव से भागना AAP के अंत की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल का भी पतन शुरू- सु... Punjab News: पंजाब के इस इलाके में लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल IAS Transfers: पंजाब में IAS और PCS अफसरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट