Punjab News: पंजाब पुलिस ने विदेश आधारित तस्करों के समर्थन वाले हथियार तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया, 6 गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Punjab Police busts arms smuggling module, 6 arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के दौरान एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (Amritsar Commissionerate Police) ने सरहद पार से हथियारों की तस्करी करने वाले, विदेशी तस्करों का समर्थन प्राप्त माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन अत्याधुनिक 9MM गलोक पिस्तौलों सहित 10 पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने शुक्रवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पुत्रीघर के विनोद कुमार उर्फ रंगीला, अमृतसर के गांव रोड़ीवाला के युवराज सिंह, अमृतसर के गांव रोड़ीवाला के सुरखाब सिंह, अमृतसर के पलाह साहिब रोड के जुगराज सिंह उर्फ जग्गू, बटाला के गांव शेरपुर के अमृतपाल सिंह और बटाला के गांव मुमराई के रहने वाले प्रभदीप सिंह उर्फ हरमन के रूप में हुई है।

Punjab Police busts arms smuggling module
Punjab Police busts arms smuggling module

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेशी तस्कर के संपर्क में थे, जो ड्रोन और अन्य साधनों के जरिए हथियारों की बड़ी खेपें भारतीय क्षेत्र में पहुंचाते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए आगे जांच की जा रही है।

टीमों ने जाल बिछाया कर गिरफ्तार किया

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (CP) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी अमृतपाल की हथियारों की तस्करी में भागीदारी के बारे में मिली पुख्ता सूचना के आधार पर CIA अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और उसे प्रभदीप सहित अमृतसर के बटाला रोड से गिरफ्तार कर लिया।

उक्त दोषियों के खुलासे पर, पुलिस टीमों ने वेरका बाइपास के नजदीक उनके ठिकाने से दो 9 एम.एम. गालोक पिस्तौल और पांच .32 बोर के पिस्तौल सहित छह कारतूस बरामद किए हैं।

सुनसान जगह पर छुपाए गए

गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर एक और कार्रवाई के दौरान सी.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपी जुगराज सिंह को उसके तीन साथियों सहित खालसा कॉलेज के पीछे से गिरफ्तार किया और उनके खुलासे पर उनके पास से एक गलोक पिस्तौल और दो .32 बोर के पिस्तौल सहित चार कारतूस बरामद किए, जो गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के पिछले हिस्से में एक सुनसान जगह पर छुपाए गए थे। उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है।

इस संबंध में दो विभिन्न मुकदमे जिनमें एफ.आई.आर नं.184 दिनांक 21-11-2024 के अधीन 25 अस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 111(1)(2)(3)(4) थाना छावनी अमृतसर में और थाना वेरका में अस्त्र अधिनियम की धारा 25 अधीन एफआईआर नंबर 101 दिनांक 21-11-2024 दर्ज की गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे... Punjab News: गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के पीएसपीसीएल का बड़ा कदम Punjab News: बर्खास्त महिला कांस्टेबल की कोर्ट में पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा, चले थप्पड़-घूंसे Punjab News: गेहूं खरीद सीजन के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए किए ... Punjab News: 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेता डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा ‘प्रोजेक्ट जीवनजोत’ के द्वारा 268 बच्चों को दी नई जिंदगी- डॉ. बलजीत ...