Punjab News: संधवां ने पार्टी प्रधान की ज़िम्मेदारी मिलने पर अमन अरोड़ा और शैरी कलसी को दी बधाई

Daily Samvad
1 Min Read
Kultar Singh Sandhwan

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रधान और कार्यकारी प्रधान की ज़िम्मेदारी मिलने पर कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) और विधायक श्री शैरी कलसी (Sherry Kalsi) को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

आज यहाँ से जारी एक प्रैस बयान में संधवां ने श्री अमन अरोड़ा और श्री शेरी कलसी को नयी ज़िम्मेदारी मिलने पर बधाईयाँ देते हुये कहा कि, ‘’मुझे पूर्ण आशा है कि श्री अरोड़ा और श्री कलसी पार्टी सुप्रीमो श्री अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) और श्री सन्दीप पाठक के दिशा-निर्देशों अनुसार संगठन के काम को और सुचारू ढंग के साथ संभालेंगे।

लगातार सेवा कर रहे

संधवां ने दोनों नेताओं को समर्थ बताते हुये कहा कि दोनों ही बतौर मंत्री और बतौर विधायक लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों के नेतृत्व से पार्टी को और मज़बूती मिलेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *