डेली संवाद, जालंधर। Canada News: भारत (India) के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। भारत (India) से आने वाले यात्रियों के लिए कनाडा (Canada) सरकार ने गत दिनों सुरक्षा स्क्रीनिंग जांच को लेकर नियम लागू किया था जिसे वापस ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
वह नियम अब लागू नहीं होगा। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसकी पुष्टि ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद के कार्यालय ने की है। उन्होंने कहा कि इस स्क्रीनिंग जांच नियम ने भारत व कनाडा के बीच तनाव बढ़ा दिया था जिसे खत्म दिया गया है।
इस सप्ताह से शुरू
वहीं ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद के कार्यालय का कहना है कि सुरक्षा स्क्रीनिंग नियम इस सप्ताह से शुरू होना था। यह फैसला सुरक्षा के तौर पर लिया गया था।
गौरतलब है कि सोमवार को आनंद का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिक सावधानी के चलते उनका मंत्रालय अस्थायी तौर पर भारत से आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा स्क्रीनिंग लागू करेगा।
हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित क्षेत्र
वहीं बताया जा रहा है कि कि हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग जांच कनाडाई एयर ट्रांसपोर्ट सुरक्षा अथॉरिटी (सी.ए.टी.एस.ए.) द्वारा की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी एजैंसी की है।