डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने अपने दफ्तर में जालंधर केंद्रीय के सभी वार्ड इंचार्ज के साथ एक मीटिंग की जिस में आने वाले नगर निगम चुनावों (Corporation Elections) के बारे में चर्चा की गई और सभी को अपने अपने सुझाव देने को कहा गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा ने सभी वार्ड इंचार्ज को अपने अपने सक्रिय होने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि हम सभी वार्डो को जीत कर मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की झोली में डालेंगे और हम हर एक वार्ड बड़ी लीड से जीतेगे।
सारी सीटों में जीत हासिल करेंगे- MLA
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब की जनता मान सरकार के किए हुए कार्यों से बेहद खुश है और सभी लोग आम आदमी पार्टी के साथ है जैसे आज उप चुनावों में 4 में से 3 सीटे में आम आदमी पार्टी ने बेहद शानदार जीत हासिल की है वैसे ही हम सभी मिल कर नगर निगम चुनावों की सारी सीटों में जीत हासिल करेंगे। ओर अपनी सरकार का मेयर डिप्टी मेयर सीनियर डिप्टी मेयर बनाएंगे। इस मौके सभी वार्ड इंचार्ज मौजूद थे।