डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Upchunav Result Live: पंजाब उप चुनाव (By Election) में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। राज्य के चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे। आज शनिवार को इन चारों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आएंगे। इसके लिए वोटों की गिनती जारी है। डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) में पहला रुझान आया है। यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा आगे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पंजाब (Punjab) की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर रहेगी।

चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी
मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।
पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला सीट पर नए विधायक मिल जाएंगे। पिछले नतीजों की बात करें तो चार में से तीन सीटें कांग्रेस के पास जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला सीट आम आदमी पार्टी के पास थी।

नगर निगम चुनाव पर भी असर डालेंगे
भाजपा ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल, बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों, डेरा बाबा नानक सीट से रविकरण कहलों और चब्बेवाल से सोहन ठंडल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से कांग्रेस ने जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रनजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमृता वड़िंग, बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने चब्बेवाल से इशान छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों , डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और को मैदान में उतारा है। उप चुनाव के नतीजे आने वाले नगर निगम चुनाव पर भी असर डालेंगे।
डेरा बाबा नानक में AAP फिर आगे
डेरा बाबा नानक में AAP फिर आगे हो गई है। AAP उम्मीदवार 363 वोटों से आगे हैं।
चब्बेवाल में इशांक 1571 वोटों से आगे
चब्बेवाल में पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार को 4233 वोट मिले। वे 1571 वोटों से आगे हैं। वहीं कांग्रेस के रणजीत कुमार को 2662 और BJP के सोहन सिंह ठंडल को 447 वोट मिले हैं।
बरनाला में भी AAP को बढ़त
बरनाला में AAP के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल आगे हैं। हरिंदर सिंह धालीवाल को 2186 वोट, कांग्रेस के कुलदीप काला ढिल्लों को 1550 वोट और BJP के केवल सिंह ढिल्लों को 1301 वोट मिले हैं।
चब्बेवाल में AAP उम्मीदवार इशांक को लीड
चब्बेवाल में AAP उम्मीदवार इशांक कुमार आगे हैं। उन्हें 4233 वोट मिले हैं। कांग्रेस के रणजीत कुमार को 2642 वोट मिले हैं। वहीं, गिद्दड़बाहा में AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों 646 वोटों से आगे


