डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: विधानसभा उप चुनाव (By Poll) के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में दिए गए फतवे के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रोफेसर मनमोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा है कि यह जीत पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों पर मुहर लगाती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (Bhagwant Mann) सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और पूरा नेतृत्व बधाई का पात्र है।
तीन पर शानदार जीत दर्ज
यहां जारी एक बयान में, लवली ने कहा कि पार्टी ने चार विधानसभा सीटों में से तीन पर शानदार जीत दर्ज की है, लवली ने कहा कि पार्टी के वॉलंटियरों और नेताओं ने कड़ी मेहनत की है।
इसके अलावा, लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर अपना भरोसा जताया है। लवली ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दोहराएगी और पार्टी के ही मेयर बनेंगे।