डेली संवाद, तरन तारन। Punjab News: पंजाब के तरन तारन (Tarn Taran) शहर में तीन व्यक्ति नकली पुलिस मुलाजिम बनकर एक घर में घुस गए। पुराने किसी मामले का हवाला देकर तीनों घर की तलाशी लेने की बात करने लगे। लेकिन महिला और उसके परिजनों को शक होने के बाद उन्होंने शोर मचा दिया। जिसे देखते हुए तीनों नकली मुलाजिम वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
घर वालों और मोहल्ला निवासियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए। उक्त घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में भी कैद हुई है। घटना तरन तारन के मोहल्ला नूरदी अड्डा की है। फिलहाल सिटी थाने की पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर में फर्जी पुलिस बनकर घुसे बदमाश
नूरदी अड्डा निवासी सोनू ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में मौजूद थे। सुबह के समय तीन लोग घर में दाखिल हुए। जिनमें से दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि एक सिविल कपड़ों में था। तीनों खुद को पुलिस मुलाजिम कहने लगे और घर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने किसी पुराने मामले को लेकर उन्हें उलझाना शुरू कर दिया। और कहने लगे कि घर की तलाशी लेनी है।
सीसीटीवी में हुए कैद
तीनों ने घर के लोगों के मोबाइल भी ले लिए। लेकिन परिजनों को शक हुआ तो हमने कहा कि उनकी सीसीटीवी कैमरे में वीडियो में कैद हो गई है। जिसके कारण तीनों घबरा गए और बाहर भागने लगे। परिजनों के शोर मचाने पर तीनों घर से भाग निकले। लेकिन उन्होंने उक्त लोगों का पीछा कर एक को दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। उक्त घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंधी जब सिटी थाने के डीएसपी कमलमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।