Punjab News: Punjab के Schools पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, विभाग ने सख्त आदेश किए जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में आए दिन कोई न कोई हादसा (Accident) होता रहता है। या तो बस ओवरलोड होगी या फिर कार चालक की तेज रफ़्तार या गलत साइड से मोड़ काटते वक्त आपस में टक्कर हो जाती है जिससे भारी संख्या में लोग घायल या मारे जाते है।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

ऐसे ही एक घटना सामने आ रही है। खबर मानसा (Mansa) में गत दिवस विद्यार्थियों से भरी स्कूल वैन और कार की टक्कर में कई विद्यार्थियों के घायल होने के बाद जिला प्रशासन की नींद फिर से खुल गई है।

पत्र जारी

अक्सर किसी भी हादसे के बाद जागने वाले परिवहन विभाग ने उक्त घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करके ऐसे स्कूलों के नाम मांगे हैं जिन्होंने अभी तक स्कूल के लिए चलने वाली बसों की डिटेल प्रोफॉर्मे सहित भरकर रिजनल ट्रांसपोर्ट आफिसर के पास जमा नहीं करवाए हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में भी आर.टी.ओ. की ओर से डी.ई.ओ. के जरिए सभी स्कूलों के लिए सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत प्रोफॉर्मा तैयार करवाकर उसे स्कूलों से भरवाने के लिए कहा था।

आदेश जारी किए

इस मामले में तत्कालीन डी.सी. साक्षी साहनी ने भी गुरु नानक भवन में सभी स्कूल प्रिंसीपलों से मीटिंग करके सेफ स्कूल वाहन स्कीम के नियम स्कूल के लिए चलने वाली बसों व वैनों पर लागू करने के आदेश जारी किए थे। डी.सी. की घुड़की के बाद ट्रैफिक पुलिस व आर.टी.ओ. की टीमों द्वारा स्कूलों में पहुंचकर बसों की चैकिंग करने की खानापूर्ति भी की गई लेकिन उसके बाद कार्रवाई फिर ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

गर्मी की छुट्टियों के बाद भी किसी स्कूली वैन या बसों की चैकिंग के लिए कोई अभियान भी नहीं चलाया गया लेकिन अब जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद धुंध भी पड़ने लगी है तो सुबह स्कूल जाने वाले वाहन चालकों के सामने भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

School Van Accident
School Van Accident

ध्यानपूर्वक ड्राइविंग करने के लिए सुझाव दिए

ऐसे में कई स्कूलों ने तो पिछले दिनों अपने बस चालकों को मौसम के मद्देनजर ध्यानपूर्वक ड्राइविंग करने के लिए सुझाव दिए हैं। वहीं कइयों ने तो इस दिशा में कदम तक नहीं बढ़ाए।

अब मंगलवार को मानसा की घटना सामने आते ही आर.टी.ओ. ने फिर से डी.ई.ओ. को पत्र निकाल दिया है। आर.टी.ओ. के पत्र के बाद डी.ई.ओ. ने भी सभी ब्लॉक नोडल अधिकारियों को अपने ब्लाक के अधीन आते निजी स्कूलों की सूचना स्वै घोषणा पत्र एवं प्रोफॉर्मा भरवाकर डी.ई.ओ. आफिस में जमा करवाने को कहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *