UP By election 2024: योगी को यूपी का साथ, 9 में BJP ने जीतीं सीटें सात

Daily Samvad
5 Min Read
Yogi Adityanath

डेली संवाद, लखनऊ। UP By election 2024: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ का ही साथ पसंद है। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की। इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी व कटेहरी सीट भी जीत ली। इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी व रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए। सीएम योगी ने फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में दो-दो रैली की।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

योगी ने 15 रैली की

गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली व एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की, जिस पर जनता ने मुहर लगाया। वहीं कुंदरकी व मीरापुर में भी सीएम की रैली हुई। इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

कटेहरी में तीन दशक बाद कमल का कमाल

कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34514 के बड़े अंतर से हराया।

BJP
BJP

कुंदरकी में भी खिला कमल

2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई।

योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया।

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर व मीरापुर

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी रैलियों से चल रही योगी-य़ोगी की गूंज शनिवार को जीत के बाद और तेज होती गई। मीरापुर में रालोद व अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। मझवा में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि व मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के उपरांत यहां उपचुनाव कराए गए। इन सीटों को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की।

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

सीसामऊ में जीत का अंतर भी हुआ कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत का ही प्रतिफल है कि समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ। 2022 आमचुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14725 वोट पहुंच गई।

तेज प्रताप यादव को यहां से 104304 वोट मिले। भाजपा के अनुजेश यादव ने 89579 वोट प्राप्त किया। वहीं सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12266 वोटों से जीत हासिल की। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8564 वोट से जीत दर्ज की। यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले।

सात सीटों पर जीत व अंतर

  • कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
  • गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96946 (69351 से जीत)
  • फूलपुर- दीपक पटेल- 78289 (11305 से जीत)
  • मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77737 (4922 से जीत)
  • कटेहरी- धर्मराज निषाद- 104091 (34514 से जीत)
  • खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38393 से जीत)
  • मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84304 (30796 से जीत)
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: आर्थिक मदद मिल सकती है, स्वास्थ्य संबंधी समस्या से मिल सकता है छुटकारा Aaj ka Panchang: मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और कालाष्टमी का पर्व आज, श्रीकृष्ण भगवान जी की करें पूजा Weather Update: आंधी और तूफान का अलर्ट जारी, इन राज्यों में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने एडवाइजरी जा... Jalandhar News: जालंधर की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, महिला SHO को भेजा पुलिस लाइन, 7 अफसरों का कर ... Punjab News: पंजाब पुलिस ने BKI के दो आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार Power Cut: पंजाब के इस क्षेत्र में कल लम्बा बिजली कट, इन इलाकों में बिजली प्रभावित Punjab News: पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन Jalandhar News: जालंधर के फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध कामर्शियल इमारत की शिकायत Punjab News: PSPCL विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई मील पत्थर स्थापित किए- हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News: एजीटीएफ द्वारा फिरौती रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरफ्तार किया 24 वर्षीय मास्टरमाइंड