डेली संवाद, नारनौल। Punjab News: आज प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर हरियाणा (Haryana) के जिला महेंद्रगढ़ के इलाका नारनौल में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
इस अवसर पर डॉक्टर सी.एल. जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बताया कि शास्त्री हरिकिशन गौड़ ने आज 35वीं बार रक्त दान करके समाज को एक प्रेरणा दी की हर इंसान को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए।
जीवन बचाया जा सकता
इस अवसर शास्त्री हरिकिशन गौड़ ने बताया कि रक्त की एक बूंद किसी से किसी का जीवन बचाया जा सकता, इसलिए रक्तदान करने से किसी जीवन बचाने के साथ साथ हमें भी कई बीमारियां से भी बचाता है।
इस अवसर पर प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, डॉक्टर जितेन्द्र भारद्वाज, नरोतम सोनी, मास्टर अजय, ज्योति सैनी आदि अनेक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सरदार तेजेंद्रपाल सिंह, इंदरपाल सिंह सरदारजी, सरदार मनमोहन सिंह एवम् सरदार रमणीक सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।