डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: अगर आप ट्रेन (Train) में सफर करने के बारे में सोच रहे है या फिर प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको ये खबर एक बार पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
मिली जानकारी के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु दिनांक 24 नवंबर (रविवार) को ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन से दरभंगा रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संख्या 22552 सुबह 11.25 बजे खुलेगी।
इन गाड़ियों का बदला समय
यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली (Bareilly), सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, रक्सौल तथा सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन होते हुए दरभंगा तक जाएगी।
इस गाड़ी में सभी डिब्बें अनारक्षित श्रेणी के लगे हुए हैं। जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिनांक 25.11.2024 (सोमवार) को ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन से सहरसा रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संख्या 15532 रात 20.45 खुलेगी।
इन स्टेशनों से होते हुए सहरसा तक जाएगी
यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी आदि रेलवे स्टेशन होते हुए सहरसा तक जाएगी।

इस गाड़ी में सभी डिब्बे अनारक्षित श्रेणी के लगे हुए हैं। इसके अलावा, रेलयात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट) को दिनांक 24.11.2024 तथा 25.11.2024 और ट्रेन संख्या 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर) को दिनांक 26.11.2024 तथा 27.11.2024 को बहाल किया गया है।


